Lucknow News : गैंगस्टर कमलेश तिवारी की केजीएमयू में मौत, पुलिस ने मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार

गैंगस्टर कमलेश तिवारी की केजीएमयू में मौत, पुलिस ने मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार
UPT | किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

Nov 16, 2024 13:28

कमलेश तिवारी की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उसे परिवार को सौंप दिया गया। परिजनों ने कमलेश का अंतिम संस्कार किया। कमलेश तिवारी लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित दौलतगंज ब्राह्मणी टोला का निवासी था। उस पर गैंगस्टर एक्ट सहित 24 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। 

Nov 16, 2024 13:28

Lucknow News : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में गैंगस्टर कमलेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई कमलेश पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। कमलेश बीते दिनों पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था, जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी
कमलेश तिवारी को बीती 22 अक्टूबर की रात को पुलिस ने भिटौली चौराहे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम में लखनऊ की क्राइम ब्रांच, डीसीपी नार्थ की क्राइम टीम और जानकीपुरम पुलिस शामिल थी। मुठभेड़ के दौरान कमलेश के बाएं पैर में गोली लगी थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

इलाज के दौरान हुई मौत
केजीएमयू में इलाज के दौरान कमलेश तिवारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कमलेश कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मौत के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।



पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार
कमलेश तिवारी की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उसे परिवार को सौंप दिया गया। परिजनों ने कमलेश का अंतिम संस्कार किया। कमलेश तिवारी लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित दौलतगंज ब्राह्मणी टोला का निवासी था। उस पर गैंगस्टर एक्ट सहित 24 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। 

एनकाउंटर से एक दिन पहले की थी वारदात
एनकाउंटर से एक दिन पहले ही कमलेश ने एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया था। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही। मुठभेड़ में उसका साथी भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस ने कमलेश के पास से एक देसी तमंचा और स्कूटी बरामद की थी। कमलेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस बात पर भी आशंका जताई कि वह अपने साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था, इससे पहले उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
 

Also Read

 आरोपी चालक की तलाश जारी, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

16 Nov 2024 03:45 PM

लखनऊ मोहनलालगंज तहसील पर श्रमिक का शव रखकर प्रदर्शन : आरोपी चालक की तलाश जारी, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

राजू की मौत से आक्रोशित परिजन शनिवार को मोहनलालगंज तहसील के सामने सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने न्याय और मुआवजे की गुहार लगाई। तहसील के गेट के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने से मौके पर भीड़ बढ़ने लगी।  और पढ़ें