यह जानकारी केडीए उपाध्यक्ष एवं कानपुर जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में साझा की गई।
kanpur News : कानपुर में लोगों को लॉटरी से मिलेंगे 2695 फ्लैट
Jan 23, 2024 19:37
Jan 23, 2024 19:37
- बुधवार को स्टेडियम में डाली जाएगी लॉटरी
- 27 को पड़ेगी लॉटरी, पात्र आवेदक महज 1815
4663 पात्र आवेदकों के बीच होगी लॉटरी
केडीए ने शताब्दी नगर योजना और जवाहरपुरम योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के निर्माणाधीन फ्लैटों की लॉटरी के लिए 24 और 27 जनवरी की तारीख तय की है। यह लॉटरी शताब्दी नगर में बने स्टेडियम में की जाएगी। जानकारी के अनुसार शताब्दी नगर में 1152 फ्लैट हैं, जिनकी लॉटरी बुधवार यानि 24 जनवरी को डाली जाएगी। यह लॉटरी 4663 पात्र आवेदकों के बीच होगी।
समय से पहले पहुंचे आवेदक
वहीं, जवाहरपुरम के 1542 फ्लैटों के लिए 27 जनवरी सुबह 11.00 बजे से लॉटरी डाली जाएगी। इसके लिए 1815 ही पात्र आवेदक हैं। केडीए ने लॉटरी के लिए स्टेडियम में सारी तैयारी कर ली है। वहीं, केडीए अधिकारियों ने पात्र आवेदको से कहा, कि वे लॉटरी के लिए समय से पहले पहुंचे।
Also Read
27 Dec 2024 09:18 PM
नए वर्ष को लेकर कानपुर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।जिसको लेकर नए वर्ष के पहले दिन मंदिरों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभी से दिशा निर्देश जारी किए है। पुलिस कमिश्नर ने आज शुक्रवार को मय फोर्स के साथ पहुंचकर मंदिरों का जायजा लिया। और पढ़ें