कानपुर में आज रविवार को एक फ़ोटो सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है।जिसमे एक युवक हाथ मे देशी तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Kanpur News : देशी तमंचा लहराते युवक की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Dec 08, 2024 18:45
Dec 08, 2024 18:45
Kanpur News : कानपुर में आज रविवार को एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक हाथ मे देशी तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। फ़ोटो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि इस वायरल फ़ोटो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है। हालांकि फ़ोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है और जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द युवक को पकड़ा जाएगा और पता लगाया जाएगा कि उसके पास तमंचा कहां से आया।
देशी तमंचा लहराते हुए युवक की फ़ोटो हुई वायरल
बता दें कि आज कानपुर एक फ़ोटो सोसल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमे युवक एक खेत में पड़ी चारपाई पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। युवक हाथ में देशी तमंचा लिए हुए है और उसे हवा में लहरा रहा है। फ़ोटो में लगभग तीन लोग दिखाई दे रहे हैं। फ़ोटो में हाथ में देशी तमंचा लिए दिखाई दे रहे युवक की पहचान पतारा कस्बा के रायपुर रोड निवासी सतीश बेरिया के रूप में बताई जा रही है।फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, यह पता लगाया जाएगा कि युवक के पास देशी तमंचा कहां से आया। पुलिस ने वायरल फ़ोटो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
Also Read
5 Jan 2025 04:20 PM
कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव में एक विवाद सामने आया है, जहां आरोप है कि लगभग साढ़े सात बीघा मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से मजार का निर्माण किया गया है। और पढ़ें