कानपुर कमिश्नरेट की कल्याणपुर पुलिस ने नर्सिंग छात्रा से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है।नर्सिंग छात्रा ने कल सोमवार को नर्सिंग होम संचालक के ऊपर जबरन रेप का आरोप लगाया था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस की प्राथमिक जांच में छात्र की ओर से लगाए गए आरोप भी सही पाए गए।
Kanpur News: रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नर्सिंग छात्रा के साथ कल घटना को दिया था अंजाम
Nov 05, 2024 16:15
Nov 05, 2024 16:15
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की कल्याणपुर पुलिस ने नर्सिंग छात्रा से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है।नर्सिंग छात्रा ने कल सोमवार को नर्सिंग होम संचालक के ऊपर जबरन रेप का आरोप लगाया था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस की प्राथमिक जांच में छात्र की ओर से लगाए गए आरोप भी सही पाए गए।सीसीटीवी में डॉक्टर छात्रा को अपने कमरे में खींचते हुए कैद हुआ है। पुलिस ने जांच के लिए अस्पताल के डीबीआर को कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस छात्रा का मजिस्ट्रेट बयान कराने की प्रक्रिया पूरी करेगी।
छात्रा के साथ हॉस्पिटल्स संचालक ने किया रेप
बता दें की कानपुर के सचेंडी की रहने वाली 22 वर्षीय युवती बीएससी करने के बाद जीएनएम की पढ़ाई कर रही है। वह कल्याणपुर के गोवा गार्डन में नाना के घर रहती है।पढ़ाई के साथ ही कल्याणपुर के केपीएस हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी भी करती है। छात्रा ने बताया कि 4 नवंबर की रात में उसकी नाइट शिफ्ट थी। भोर में 4:00 बजे मेरे कमरे में अस्पताल संचालक आया और कमरे में खींच लिया।इसके बाद जबरन रेप किया
इसके साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। थोड़ी देर बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई।और मैं किसी तरह नाना के घर पहुंची और आप बीती बताई। इसके बाद छात्रा ने आरोपी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी अरेस्ट कर लिया।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।आज आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया गया है।दूसरी तरफ पीड़िता का मेडिकल और मजिस्ट्रेट बयान जल्द से जल्द करने का आदेश दिया है।
Also Read
5 Nov 2024 05:07 PM
कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया है। अब आईआईटी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर अपने BTech और BS programs के लिए एक नए प्रवेश मार्ग की घोषणा की है। और पढ़ें