Kanpur News : शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी हुआ बरामद

शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी हुआ बरामद
UPT | पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर

Dec 20, 2024 20:02

कानपुर कमिश्नरेट की सेन पश्चिम पारा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने इलाके में बीते दिनों हो रही चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।साथ ही पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है।

Dec 20, 2024 20:02

Kanpur News : कानपुर कमिश्नरेट की सेन पश्चिम पारा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने इलाके में बीते दिनों हो रही चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने चोरों के पास से लाखों रुपए के कीमती जेवरात व चोरी का माल बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चोरों ने बताया है कि उनके गैंग में सात लोग हैं जो चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

एडीसीपी साउथ ने दी जानकारी 
बता दें कि सेन पश्चिम पारा थाने के अंतर्गत कई दिन से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी।जिसके बाद से पुलिस लगातार चोरी करने वाले शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने अब मामले की जांच करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी का खुलासा करते एडीसीपी साउथ मनोज पांडेय ने प्रेस वार्ता करते हुए बताएं कि सेन इलाके में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच चोरों को पुलिस ने जिराफ़ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपए के  कीमती जेवरात व माल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन पांचों को चोरी की प्लानिंग करते हुए पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान 23 वर्षीय अरुण कुमार कुरील, शिवम राजपूत,शिवम कश्यप, रिशु गौतम ,सतीश कुमार वर्मा के रूप में बताई हैं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनका 7 लोगो का गैंग है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

चोरों के पास से ये माल हुआ बरामद 
पुलिस को चोरों के पास से एक अदद हथोड़ा,पेचकश, साबर,गैस सिलेंडर, दो बैटरी,दो जोड़ी पायल,एक मंगलसूत्र, दो चांदी के सिक्के, एक जोड़ी कान के झाले, एक अंगूठी, समेत 17,900 बरामद हुए है। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Also Read

कल अंबेडकर के खिलाफ की थी टिप्पणी

20 Dec 2024 09:00 PM

कानपुर नगर गृहमंत्री का पुतला जलाने पर 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा : कल अंबेडकर के खिलाफ की थी टिप्पणी

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के बाद मामले ने तूल पकड़ा लिया हैं।जिसके चलते जगह जगह इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है।बयान के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कानपुर में भी इसको लेकर कल गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूक गया था।जिसके बाद पुलिस भ... और पढ़ें