Kanpur News: शातिर लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो शातिर लुटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शातिर लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो शातिर लुटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Oct 30, 2024 11:01

फजलगंज पुलिस टीम की बुधवार सुबह शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों लुटेरों के पैर पर गोली लग गई।जिससे वह घायल होकर गिर गए और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Oct 30, 2024 11:01

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की फजलगंज टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।फजलगंज पुलिस टीम की बुधवार सुबह शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों लुटेरों के पैर पर गोली लग गई।जिससे वह घायल होकर गिर गए और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।शातिर लुटेरों ने बीते दिनों  फजलगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से लगातार पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।घायल लुटरों को पुलिस ने उपचार के लिए भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस पूछताछ कर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी।

एडीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले को लेकर एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि फजलगंज क्षेत्र में बीते दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे दादा नगर ढाल से रेलवे कंटेनर की तरफ सफेद अपाचे बाइक से जा रहे हैं। आज बुधवार सुबह लगभग 4:00 बजे पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उनकी घेराबंदी की।मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। जिसके बाद नजीराबाद क्षेत्र निवासी गुलफान और उसका साथी सुल्तान बाइक छोड़कर भागे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो दोनों ने फायरिंग की। इस पर पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई।जिसमें दोनों के पैर में गोली लग गई। एडीसीपी के मुताबिक दोनों को अस्पताल भेजा गया है।उसके बाद पूछताछ करने के साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि गुलफाम का एक भाई पहले से ही हत्या के मामले में जेल में बंद है।दोनों आरोपी मूल रूप से फतेहपुर के रहने वाले हैं।

एक वारदात एक शहर में करते है आरोपी
उन्होंने यह भी बताया कि शातिर लुटेरे चाय का ठेला भी लगते हैं। इसके अलावा लूट की घटनाएं भी करते हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस ग्रुप की मॉडल ऑपरेंडी अलग है। यह एक वारदात एक शहर में करते हैं।अगर इन्होंने कानपुर में लूट की वारदात की है तो अगली वारदात उन्नाव या फतेहपुर में करेंगे या कोई और शहर भी हो सकता है।

Also Read

रामनगरिया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक... पैटून पुल की होगी मरम्मत, जरूरी दिशा निर्देश दिए गए

2 Jan 2025 09:22 PM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News: रामनगरिया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक... पैटून पुल की होगी मरम्मत, जरूरी दिशा निर्देश दिए गए

फर्रुखाबाद में आगामी रामनगरिया मेले की तैयारियों के संबंध में डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में पैटून पुल की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। रामनगरिया मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैटून ... और पढ़ें