Kanpur News : हाईवे पर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार

हाईवे पर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार
UPT | पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया।

Dec 26, 2024 16:30

कानपुर कमिश्नरेट की महाराजपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। महाराजपुर पुलिस,चकेरी पुलिस और सर्विलांस टीम ने बुधवार देर रात हाईवे पर लूट व चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

Dec 26, 2024 16:30

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की महाराजपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। महाराजपुर पुलिस,चकेरी पुलिस और सर्विलांस टीम ने बुधवार देर रात हाईवे पर लूट व चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।शातिर बदमाश के ऊपर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की टीम काफी समय से इस बदमाश की तलाश कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राठ निवासी सलमान को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी पूर्वी ने दी जानकारी 
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे पर काफी समय से देर रात बदमाशों द्वारा लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। जिसको लेकर पुलिस उसके सफल अनावरण के लिए लगी हुई थी।जिस पर सर्विलांस टीम भी कार्य कर रही थी।पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश महाराजपुर की तरफ जा रहा है।सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस,चकेरी पुलिस और सर्विलांस टीम ने शातिर बदमाश को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया।जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो इसके पैर में गोली लग गई और ये जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस पूछताछ में इसने अपना नाम राठ निवासी सलमान बताया है और इस पर 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित है।हालाकि घायल हुए शातिर बदमाश को पुलिस ने ईलाज के लिए अस्पताल भेजा हैं। जहाँ उसका ईलाज चल रहा यौन

पुलिस ने किया गिरफ्तार 
उन्होंने बताया की ये शातिर बदमाश हमीरपुर,कानपुर,राठ,फतेहपुर में करता है।इसके पहले भी हमलेगो ने इसके गैंग के लोगो को पकड़ा था तो ये भाग गया था।जिसके बाद से ये फिर एक्टिव हुआ और वारदात को अंजाम देने लगा था।तभी से पुलिस टीम और सर्विलांस टीम इसको पकड़ने के लिए काम कर रही थी और आज इसे आखिकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Also Read

दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

26 Dec 2024 01:59 PM

कानपुर नगर संदिग्ध परिस्थितियों में जूता फैक्ट्री में लगी आग : दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह जूते का अपर बनाने वाले कारखाने में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने की जानकारी मिलने पर कारखाने में काम कर रहे कारीगरों में भगदड़ मच गई और सभी कारीगर वहां से जान बचाकर बाहर की ओर भाग निकले।वही सूचना पर पहुंची फायरब्रिगे... और पढ़ें