Kanpur News : आरपीएफ दरोगा परीक्षा को लेकर तैयारियां हुईं पूरी, इन परीक्षा केंद्रों पर 3 दिन होगा एग्जाम

आरपीएफ दरोगा परीक्षा को लेकर तैयारियां हुईं पूरी, इन परीक्षा केंद्रों पर 3 दिन होगा एग्जाम
UPT | परीक्षा देते अभ्यर्थी

Dec 07, 2024 22:48

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा 9,12 व 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बात कानपुर की करें तो कानपुर में जो परीक्षा केंद्र बनाए हैं वहां पर तीन पालियों में परीक्षाएं आयोजित होगी।

Dec 07, 2024 22:48

Kanpur News : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा 9,12 व 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बात कानपुर की करें तो कानपुर में जो परीक्षा केंद्र बनाए हैं वहां पर तीन पालियों में परीक्षाएं आयोजित होगी और इस परीक्षा में करीब 32667 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।स्टेशन से लेकर परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखा गया है।

तीन दिन होगी परीक्षा 
बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 9,12 और 13 दिसंबर को आयोजित होनी है। जिसको लेकर आरपीएफ,जीआरपी और रेलवे के प्रशासनिक अफसर ने परीक्षा को लेकर रणनीति तैयार की है।स्टेशन से लेकर परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई है। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह और आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि सेंटरों के साथ स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की आने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।ताकि परीक्षा देने आए किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी तरह की समस्या ना हो सके और परीक्षा सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

ये बनाएं गए परीक्षा केंद्र 
डिजिटल सेंटर प्रथम हाथीपुर महाराजपुर थाने के सामने,यूनजेडआईपी टेक्नोलॉजी सेंटर केशव पुरम, डिजिटल सेंटर द्वितीय हाथीपुर महाराजपुर थाने के सामने,एसएन टेक्नोलॉजी मकसूबाद एल्डिको कॉलोनी शिवली रोड,उमा डिजिटल ऑनलाइन सेंटर,केशव पुरम,आवास विकास कल्याणपुर,न्यू एज टेक्नोलॉजी गेट नंबर 1,पीएसआईटी कैंपस, nh2 भौती,डिजिटल जोन प्रथम भौति,कर्मा इंडस्ट्रीज,भौती प्रतापपुर,भौती गौशाला के सामने, डिजिटल जोन द्वितीय भौती,भौती प्रतापपुर।

कानपुर सेंट्रल एसीएम ने दी जानकारी 
परीक्षा को लेकर कानपुर सेंट्रल एसीएम ने बताया कि तीन दिन होने वाली आरपीएफ भर्ती परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी हो इसके लिए केंद्र पर त्रिस्तरीय इंतजाम कराए गए हैं।

Also Read

लकड़ी वाले अलाव के जलने से निकलने वाला प्रदूषण होगा कम ,प्रदूषण मुक्त अलाव को लेकर नगर निगम करेगा ये इंताजम....

9 Jan 2025 08:05 PM

कानपुर नगर Kanpur News: लकड़ी वाले अलाव के जलने से निकलने वाला प्रदूषण होगा कम ,प्रदूषण मुक्त अलाव को लेकर नगर निगम करेगा ये इंताजम....

कानपुर नगर निगम मुख्यालय में आज महापौर प्रमिला पांडे द्वारा कड़ाके की पड़ने वाली ठंड को देखते हुए शहर में जलने वाले अलाव की व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उन्होंने शहर में जलने वाले अलाव की स्थिति को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और उन्होंने निर्देशित किय... और पढ़ें