कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम और रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से ई-टिकटों के अवैध कारोबार के विरुद्ध जाँच अभियान के दौरान…
Kanpur News : रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे ई-टिकटों को अवैधरूप से बेचने वालों को गिरफ्तार किया
Jun 27, 2024 19:24
Jun 27, 2024 19:24
ई-टिकटों के अवैध कारोबार के विरुद्ध जाँच अभियान
वही कानपुर अनवरगंज रेलवे सुरक्षा बल ने ई-टिकटों के अवैध कारोबार के विरुद्ध जाँच अभियान के दौरान एक अभियुक्त को सौम्या ई सॉल्यूशन, मिश्रीलाल चौराहा, दबौली वेस्ट, कानपुर से गिरफ्तार किया गया l रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम राजीव रंजन कुमार दबौली वेस्ट थाना गोविंद नगर जिला कानपुर नगर बताया । अभियुक्त के पास से 01 एजेंट आई-डी के अलावा 02 पर्सनल यूजर आई-डी मिली जिससे 2942.20 रूपए के भविष्य यात्रा के 02 ई-टिकट तथा 8099.35 रूपए के पूर्व यात्रा के 5 ई-टिकटों को बरामद किया गया। अभियुक्त से 2000/- रुपये नकद, रेलवे ई-टिकट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप और मोबाइल जप्त कर लिया गया है ।
ई-टिकटों का अवैध कारोबार को रोकने के लिए सघन जांच अभियान
बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज मण्डल द्वारा सम्पूर्ण मण्डल में ई-टिकटों का अवैध कारोबार को रोकने के लिए सघन जांच अभियान चला रहा है । इसी क्रम में कानपुर, अलीगढ़, टूंडला, शिकोहाबाद, प्रयागराज, नैनी, सूबेदारगंज और दादरी इत्यादि जगहों से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
Also Read
8 Jan 2025 11:42 AM
फर्रुखाबाद हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया और बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे भटासा फीडर से जुड़े लगभग 200 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों को पूरी रात बिना बिजली के बितानी पड़ी, और अगले दिन सुबह फॉल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई। और पढ़ें