रेलवे ने शुरू की तैयारियां : पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे ने कसी कमर, 12 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी, जानें क्या रहेगा रूट

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे ने कसी कमर, 12 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी, जानें क्या रहेगा रूट
UPT | कानपुर सेंट्रल स्टेशन

Aug 12, 2024 18:08

पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए रेलवे विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षार्थियों के लिए 12 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी। जिनमें रूट भी निर्धारित कर दिए गए हैं। रेलवे प्रशासन जिला प्रशासन से समन्वय बना रहा है। 

Aug 12, 2024 18:08

Kanpur News : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए रेलवे विभाग ने कमर कस ली है। पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन या यहां से होकर 12 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन लखनऊ, झांसी, प्रयागराज, अलीगढ़ रूट से होगा। जिसमें आठ मेमू, इंटरसिटी, पैसेंजर ट्रेन सेंट्रल, अनवरगंज, गोविंदपुरी, पनमी धाम स्टेशन से चलेगी। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड टेंट लगाकर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा।

प्लेटफार्मों की भीड़ देख को देखकर परीक्षार्थियों को प्लेटफार्म में जाने की छूट मिलेगी। इसके साथ ही भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25, 30, 31 को प्रस्तावित है। पुलिस भर्ती परीक्षा में यूपी के आलावा बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से अभ्यार्थियों के आने की संभावना है।

पिछली बार पुलिस भर्ती परीक्षा में अचानक सेंट्रल, गोविंदपुरी और पनकी धाम में परीक्षार्थियों की भीड़ जुट गई थी। ट्रेनों के आरक्षित कोचों तक संख्या बढ़ गई थी। वंदे भारत, शताब्दी जैसी ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया था। जिसकी वजह से अतिरिक्त ट्रेने चलाई जा रही हैं। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन से समन्वय बनाया जा रहा है। आरपीएफ, जीआरपी और चेकिंग दल अभ्यार्थियों की आवाजाही को व्यवस्थित करेंगे। 

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें