Sisamau By-Election: एनडीए के साथ है असली पीडीए, विपक्ष परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी, त्योहार अब तलवार से नहीं व्यवहार मनेंगे

एनडीए के साथ है असली पीडीए, विपक्ष परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी, त्योहार अब तलवार से नहीं व्यवहार मनेंगे
UPT | बीजेपी

Nov 07, 2024 13:35

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे पूरी तरह से नदारत हैं। बल्कि सीसामऊ में प्रदेश स्तर के मुद्दों पर नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। मंत्री डॉ संजय निषाद ने पीडीए पर तंज कसते हुए कहा कि असली पीडीए एनडीए हैं।

Nov 07, 2024 13:35

Short Highlights
  • मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश के पीडीए मॉडल पर साधा निशाना।
  • एनडीए को बताया असली पीडीए।
  • नसीम सोलंकी के मंदिर जाने से कोई फर्क नहीं पडता, उनके पति के कारनामें जग जाहिर हैं।
Kanpur News: यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और मंत्रियों के बीच जुबानी जंग भी जारी है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सपा के पीडीए मॉडल को लेकर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ असली पीडीए है। विपक्षी सपा-कांग्रेस तो परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी वाला पीडीए है। उन्होंने कहा कि त्योहार अब तलवार से नहीं व्यवहार मनेंगे।

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद सीसामऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में कानपुर पहुंचे थे। सीसामऊ विधानसभा के मीडिया सेंटर में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर में पूजा करने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। उनके पति के कारनामें सभी जानते हैं।

त्योहार तलवार से नहीं व्यवहार मनाए जाएंगे 
कुंभ मेले में मुसलमानों के दुकान लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आस्था के केंद्रों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों खाने में थूकने के वीडियो आए, उससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े हुए हैं। जीटी रोड स्थित एक होटल में उन्होंने कहा कि जनता ने समझदारी दिखा कर बीजेपी को सत्ता दी, तब से त्योहार तलवार के बजाए व्यवहार से मन रहे हैं।

बीजेपी के लिए टॉनिक 
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सम्मलेन में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मोदी और योगी ने सपा-कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में व्याप्त अराजकता को समाप्त किया है। अब माताएं-बहने सुरक्षित हैं एनजीओ जनता के वकील और बीजेपी के लिए टॉनिक हैं। सीसामऊ क्षेत्र में जनता 2022 की भूल सुधारकर प्रदेश सरकार में एक और विधायक शामिल करे। जिसका लाभ भी मिलेगा।
 

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें