कन्नौज में एक शोहदा नाबालिग से बोला कि मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, तो मैं तुम्हे सोने की अंगूठी पहना दूंगा। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो शोहदा गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Kannauj News : नाबालिग से शोहदा बोला-मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ तो मैं तुम्हे सोने की अंगूठी दूंगा, एफआईआर दर्ज
Nov 11, 2024 20:05
Nov 11, 2024 20:05
- शोहदा बोला-मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ तो अंगूठी दूंगा
- विरोध करने पर नाबालिग से की गाली-गलौच
- पीड़िता की मां ने दर्ज कराई एफआईआर
तालग्राम थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाले ग्रामीण की गांव में परचून की दुकान है। युवक किसी काम से गांव के बाहर गया था। पिता के जाने के बाद उसकी 15 वर्षीय बेटी परचून की दुकान में बैठी थी। इस दौरान गांव का एक युवक प्रवीण यादव दुकान पर पहुंचा, और नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगा। युवक कहने लगा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ तो मैं तुम्हे सोने की अंगूठी दूंगा।
जान से मारने की धमकी
नाबालिग ने युवक की करतूत का विरोध किया, तो शोहदे ने नाबालिग के साथ गाली-गलौच की। शोहदा नाबालिग को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। नाबालिग ने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता की मां ने शोहदे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
14 Nov 2024 08:28 PM
कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें