Sisamau By-Election: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी कलमा पढ़कर मांगे माफी, उलेमा ने जारी किया फतवा, मंदिर जाकर किया था जलाभिषेक-पूजा अर्चना

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी कलमा पढ़कर मांगे माफी, उलेमा ने जारी किया फतवा, मंदिर जाकर किया था जलाभिषेक-पूजा अर्चना
UPT | मुफ्ती शहाबुद्दीन

Nov 02, 2024 13:39

सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ मौलानाओं फतवा जारी किया है। फतवा जारी कर कहा गया है कि कलमा पढ़कर माफी मांगे नसीम सोलंकी। मुफ़्ती शहबुद्दीन रजवी ने कहा की इस्लाम के दायरे में रहकर सियासत करें, तो ज्यादा बेहतर होगा।

Nov 02, 2024 13:39

Short Highlights
  • ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ जारी किया फतवा।
  •  नसीम सोलंकी कलमा पढ़कर मांगे माफी।
  •  सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने वनखंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की थी।
Kanpur News: यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां वोटरों के जनसंपर्क और प्राचार-प्रसार में जुटी हैं। सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने वनखंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया था, और दीपक जलाकर पूजा अर्चना की थी। जिसपर मौलानाओं ने नाराजगी जाहिर की है। बरेलवी के मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रजवी ने नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी किया है। नसीम ने जो किया शरीयत उसकी इजाजत नहीं देता है। उन्हें माफी मांगकर कलमा पढ़ना होगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंको को नसीहत देते हुए कहा है कि मुस्लमान होने की वजह से शरीयत का कानून उनपर भी लागू होगा। शरीयत के तमाम नियम कानून उनको भी अपनाने होंगे। इस्लामिक शरीयत के हिसाब से मूर्ति पूजा को हराम माना गया है। मुस्लिम महिलाएं यदि जान बूझकर पूजा अर्चना और जलाभिषेक करती हैं, तो उसपर सख्त हुकूमत शरीयत में है।

शरीयत की मुजरिम हैं 
उन्होंने कहा कि यदि अंजाने या दबाव में पूजा अर्चना और अभिषेक करती है, तो उसकी तौबा करने का हुकुम है। तौबा तभी कुबूल होगी जब भविष्य में इसे दोहराया ना जाए। मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन कहा कि एक शख्स ने मुझसे सवाल किया कि कोई मुस्लिम महिला मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना या अभिषेक करती हो तो इसपर शरीयत हुकूम क्या है। इसका हमने फतवा देते हुए जवाब दिया है कि यदि किसी महिला ने अंजाने में किया है तो वह शरीयत की मुजरिम है। वह शरीयत के गिरफ्त में है। उसको तौबा करनी पड़ेगी।

इस्लाम के दायरे में रहकर करें राजनीति 
उन्होंने कहा कि यदि नसीम सोलंकी ने अंजाने में ऐसी गलती की है, तो वह शरीयत की मुजरिम हैं। उनको नसीहत देते हुए कहा कि वह भविष्य में कोई ऐसा कार्य ना करें। इस्लाम के दायरे में रहकर सियासत करें तो बेहतर होगा। इससे उनका ईमान और आस्था दोनों सुरक्षित रहेंगे। फिलहाल राजनीतिक में उनका भविष्य उज्जवल है। दिवाली की रात सपा प्रत्याशी नसीम वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की थी। उन्होंने दीपक जलाकर मनोकामना की थी।

Also Read

नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी

2 Nov 2024 03:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News: नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में आज शनिवार को नहर में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कमप मच गया।इलाकाई लोगो ने जब नहर में शव बहता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया जिसके बाद शव की शिनाख्त हुई साथ ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का... और पढ़ें