सपा की बड़ी चूक : रेलवे स्टेशन लेंटर हादसे में मृतकों के लिए मुआवजे की मांग, जबकि हादसे में नहीं हुई कोई मौत

रेलवे स्टेशन लेंटर हादसे में मृतकों के लिए मुआवजे की मांग, जबकि हादसे में नहीं हुई कोई मौत
UPT | सपा मजदूर सभा के कार्यकर्ता

Jan 14, 2025 16:49

कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने की घटना पर सपा (समाजवादी पार्टी) ने सरकार से मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है, जिसमें 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की बात कही गई है। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।

Jan 14, 2025 16:49

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। समाजवादी मजदूर सभा ने बिना पूरी जानकारी के मृतकों के लिए मुआवजे के मांग कर दी। बीते 11 जनवरी को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन वेटिंग हाल की शटरिंग और लेंटर गिरने से 24 मजदूर मलबे में दब गए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 16 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 24 मजदूरों को बाहर निकाला था। पुलिस ने सभी को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी, सभी की हालात में सुधार देखा जा रहा है। लेकिन समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव नीरज दोहरे और जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने बिना स्थिति की पुष्टि किए कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा दिया। उन्होंने प्रत्तेक मृतक के परिवार के लिए 10 लाख रूपए का मुआवजा और मृतक आश्रित के लिए नौकरी की मांग कर डाली।



जिलाध्यक्ष मेजर सिंह यादव से इस संबंध में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें मजदूरों की मौत ना होने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने 7 मजदूरों की मौत की सूचना दी थी। जिसके आधार पर वह कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस गलती के कारण अब समाजवादी पार्टी की किरकरी हो रही है। बीजेपी को उनकी आलोचना करने का मौका मिल गया है।

Also Read

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम... निजीकरण का किया विरोध

14 Jan 2025 07:54 PM

कानपुर देहात Kanpur Dehat News: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम... निजीकरण का किया विरोध

कानपुर देहात में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम कियाl। यह विरोध केंद्र या राज्य सरकार की उस नीति के खिलाफ है, जिसके तहत बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। और पढ़ें