कानपुर नगर-निगम सदन में समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी और महापौर प्रमिला पांडेय के बीच संवाद हुआ, जिसमें नसीम सोलंकी ने महापौर को 'बुआ जी' कहकर संबोधित किया और सीसामऊ क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह किया।
नगर-निगम सदन पहुंचीं विधायक नसीम सोलंकी : बोलीं-बुआ जी ख्याल रखिएगा, मेयर ने कहा-तुम बहु हो-पूरा शहर मेरा परिवार, मैं बजरंगबली नहीं जो सीना चीर कर दिखा दूं
Dec 24, 2024 19:49
Dec 24, 2024 19:49
- महापौर प्रमिला पांडेय ने सपा विधायिका नसीम सोलंकी को नगर-निगम सदन में पदेन सदस्यता की शपथ दिलाई
- नसीम सोलंकी ने महापौर को बुआ जी कह कर संबोधित किया, तो मेयर ने भी बहु बताया
- नसीम ने कहा-बुआ जी मेरा ख्याल रखिएगा, मेयर बोलीं-पूरे शहर का ध्यान रखती हूं
कानपुर नगर-निगम की कार्यवाही शुरू होते ही सपा विधायक नसीम सोलंकी ने महापौर को बुआ जी से संबोधित किया। महापौर ने भी नसीम सोलंकी को कहा कि तुम मेरी बहु हो। नसीम सोलंकी ने कहा कि सीसामऊ नाले से हटाए गए, लोगों को आवास मुहैया कराए जाएं। कब्जा हटाए जाने से सभी बहुत परेशान हैं। महापौर ने कहा कि जिन लोगों को नाले से हटाया गया है, उनकी जांच कराई जाएगी। यदि पात्र होंगे तो पीएम आवास के तहत उन्हें घर दिए जाएंगे।
मेयर की अगुवाई में चला था अतिक्रमण अभियान
सीसामऊ नाले का स्लैब धंसने से एक बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद नगर-निगम ने महापौर प्रमिला पांडेय के अगुवाई ने नाले के ऊपर पक्के और कच्चे मकान बनाकर अवैध रूप से रह लोगों के घरों को अतिक्रमण अभियान चलाकर गिरा दिया गया था। नाले की स्लैब और उसके आसपास के जमीन को खाली करा लिया गया था।
सपा विधायक ने एक सप्ताह का मांगा था समय
अतिक्रमण अभियान के दौरान सपा विधायक नसीम सोलंकी भी मौके पर पहुंची थीं। उन्होंने महापौर से अतिक्रमण अभियान को रोकने और एक सप्ताह का समय मांगा था। महापौर ने नसीम सोलंकी से कहा था कि तुम जाओ बहु, मैं एक मिनट का समय नहीं दूंगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए था। मेयर ने अतिक्रमण अभियान चलाकर अवैध कब्जों को ढाह कर जमीन खाली करा दी थी।
Also Read
25 Dec 2024 08:19 PM
कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मासूम की खेलते वक्त पानी के टप में गिरने से डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गई। और पढ़ें