कानपुर आईआईटी: छात्रा से यौन शोषण मामले में फंसे एसीपी के दर्ज होंगे बयान, ये कार्रवाई भी हो सकती है......

छात्रा से यौन शोषण मामले में फंसे एसीपी के दर्ज होंगे बयान, ये कार्रवाई भी हो सकती है......
UPT | आरोपी एसीपी की फ़ोटो

Dec 18, 2024 09:50

आईआईटी छात्रा से एसीपी द्वारा यौन से शोषण मामले में अब एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और पुलिस भी उन पर लगातार शिकंजा कस रही है।साथ ही मोहसिन खान पर निलंबन और गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी है।अब जल्द ही एसीपी मोहसिन खान को बुलाकर जसके भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

Dec 18, 2024 09:50

Kanpur News: आईआईटी छात्रा से एसीपी द्वारा यौन से शोषण मामले में अब एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और पुलिस भी उन पर लगातार शिकंजा कस रही है।साथ ही मोहसिन खान पर निलंबन और गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी है। विवेचना पूरी कर पर्चे भी काटे जा रहे हैं।अब जल्द ही एसआईटी की टीम एसीपी को तलब कर पूछताछ करेगी। इसके लिए उनको नोटिस देकर बुलाया जाएगा अभी एसआईटी और विवेचक ने एसीपी के बयान दर्ज नहीं किए हैं।

अधिकारियों से विधिक राय लेते हुए की जाएगी कार्रवाई

बता दे कि आईआईटी छात्रा से एसीपी मोहसिन खान द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में छात्रा के सोमवार को कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज हो गए हैं। साथ ही एसआईटी की टीम द्वारा एकत्र किए गए सबूत को परीक्षण के लिए पर भेजा गया है।एसआईटी को टीम रिपोर्ट्स आने का इंतजार कर रही है।जिसके बाद कमिश्नरेट के अधिकारी और सीनियर ऑफिसर्स से बात कर विधिक राय लेते एसीपी मोहसिन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसीपी के नही दर्ज हुए है बयान

एसीपी के बयान भी अब एसआईटी दर्ज करेगी इसके लिए उनको नोटिस देकर बुलाया जाएगा।अभी तक एसआईटी और विवेचक ने एसीपी के बयान नहीं दर्ज किए है। एसआईटी ने मामले में अब तक प्रोफेसर कर्मचारी समेत 17 लोगों के खिलाफ बयान दर्ज किए हैं।अब जल्द ही गार्ड के बयान को दर्ज किया जाएगा इसके लिए उनको बुलाया गया है।

एसीपी ने हाइकोर्ट की ली शरण

उधर सूत्रों की माने तो छात्रा से यौन शोषण के मामले में फंसे एसीपी मोहसिन खान ने अब कोर्ट की शरण ली हैं जानकारी यह भी मिली है कि सपा के पूर्व चर्चित विधायक इरफान सोलंकी का केस लड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता इमरानउल्लाह और विक्रम सिंह ने एफआईआर दर्ज करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। हाई कोर्ट ने मामले में 19 दिसंबर को सुनवाई की तारीख दी है।

Also Read

सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को देने वाली महिला को होटल संचालक ने पीटा, शांतिभंग की कार्रवाई कर पुलिस ने की खानापूर्ति

18 Dec 2024 09:30 AM

कन्नौज Kannauj News: सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को देने वाली महिला को होटल संचालक ने पीटा, शांतिभंग की कार्रवाई कर पुलिस ने की खानापूर्ति

कन्नौज में सेक्स रैकेट की सूचना देने वाली महिला के साथ हुई मारपीट की यह घटना बेहद गंभीर और चिंताजनक है। महिला ने एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद होटल संचालक ने महिला को पीटा, और पुलिस ने इसके बावजूद केवल शांतिभंग की मामूली कार्रवाई करके मामले... और पढ़ें