परीक्षा शुल्क परीक्षा वर्ष 2025 की गाइडलाइन जारी होने की तिथि से ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा। आवेदन ऑफलाइन जमा कर पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जाएंगे।
Meerut News : मदरसा शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
Dec 18, 2024 09:21
Dec 18, 2024 09:21
- मुंशी, मौलवी और आलिम परीक्षा के लिए आवेदन
- परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
- ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा होगा शुल्क
ये है परीक्षा शेड्यूल
निर्धारित परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2024 है। परीक्षा वर्ष 2025 के लिए आवेदन पत्रों को आनलाइन पोर्टल पर भरने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024। आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 है।
यह भी पढे़ं : बस्ती से बड़ी खबर : पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बढ़ीं मुश्किलें, एमपी-एमएलए कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया
ये है परीक्षा शुल्क
संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए शुल्क 60 रुपये से 280 रुपये तक है। जिसमें 50 रुपये अंक पत्र शुल्क अतिरिक्त है। शुल्क ट्रेजरी चालान के जरिए जमा होगा। शिक्षा, खेलकूद, कला एवं संस्कृति विषय का परीक्षा शुल्क 0202 लेखा शीर्षक से जमा किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य शिक्षा का 01, प्रारंभिक शिक्षा का 101 और अरबी फारसी मदरसों का मान्यता शुल्क व अन्य शुल्क लेखा शीर्षक 10 होगा। मदरसे परीक्षार्थियों से ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करके निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरांत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरवाए जाएंगे।
न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित
मदरसा बोर्ड से वर्ष 2018 से 2024 के बीच परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को आवंटित स्टूडेंट आईडी ऑनलाइन फाॅर्म भरते समय उपलब्ध कराने पर अपना व्यक्तिगत विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी। मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री फारसी एवं अरबी) पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है। राज्यानुदानित/सहायता प्राप्त मदरसों के लिए व्यक्तिगत परीक्षा फाॅर्म भरवाने की अधिकतम संख्या 500 होगी।
Also Read
18 Dec 2024 11:35 AM
भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया। पुलिस द्वारा कांग्रेस नेताओं को नजरबंद करने पर तानाशाही शासन और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया गया। और पढ़ें