कानपुर में संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा बदबूदार गंदे पानी के बीच प्रतिमा लगी है। पार्षद पति सुनील कनौजिया बीते कई दशक से गंदे पानी के बीच होकर माल्यापर्ण करने के लिए जाते हैं।
Kanpur News : गंदगी में तालाब के बीच लगी बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा, जान हथेली पर रखकर पार्षद पति ने किया माल्यार्पण
Apr 14, 2024 18:43
Apr 14, 2024 18:43
सुनील कनौजिया वार्ड-14 से दो बार लगातार पार्षद रह चुके हैं। वर्तमान में सुनील कनौजिया की पत्नी शालू कनौजिया पार्षद हैं। पार्षद पति सुनील कनौजिया ने बताया कि श्रमविभाग यह जमीन धोबी समाज को दी थी। भूमाफियाओं ने इस जमीन पर कब्जा करने के लिए तालाब के बीचो बीच बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगवाई थी।
सरकारों ने नहीं दिया ध्यान
उन्होंने बताया कि बीते तीन दशक पहले यह प्रतिमा लगाई गई थी। इस दौरान प्रदेश में कई बार सपा और बसपा की सरकार बनी। मैंने दोनों सरकारों को बाबा साहब की प्रतिमा स्थल के सुंदरीकरण की मांग की। लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया। बसपा खुद को बाबा साहब का हिमायती बताती है। इसके बाद भी प्रतिमा स्थल का सुंदरीकरण नहीं कराया गया।
बदबूदार पानी के बीच लगी है प्रतिमा
पार्षद पति सुनील कनौजिया ने बताया कि बीते 30 वर्ष पहले बाबा साहब की प्रतिमा लगाई गई थी। पिछले 20 साल से लगातार पानी में घुसकर माल्यापर्ण करते हैं। बाबा साहब की प्रतिमा मल-मूत्र युक्त गंदे बदबूदार पानी के बीच खड़ी है। सुनील कनौजिया बीते कई दशक से लगातार पत्र लिखकर सुंदरीकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
Also Read
19 Dec 2024 07:00 PM
कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित उर्सला अस्पताल के परिसर में हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने शादी समाहरोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले युवक जिसकी शादी थी उसको गिरफतार किया है।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध 315 बोर का तमंचा... और पढ़ें