नई दिल्ली के संसद भवन परिसर में शुक्रवार को अभूतपूर्व हंगामे और धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। विवाद की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हुई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : संभल में सपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अयोध्या में तुलसी दास मंदिर का काम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Dec 19, 2024 19:00
Dec 19, 2024 19:00
नई दिल्ली के संसद भवन परिसर में शुक्रवार को अभूतपूर्व हंगामे और धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। विवाद की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हुई, जिस पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस धक्का-मुक्की में घायल सांसद मुकेश राजपूत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को लेकर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए घायल सांसदों का हालचाल लिया और अस्पताल में उनके इलाज के बारे में जानकारी ली।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
संभल में सपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। बिजली विभाग ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। बता दें कि सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है। विभाग की जांच में जीरो मीटर रीडिंग के बाद यह कार्रवाई की गई। इस पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार और जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अधिकारियों की साजिश है, जो हालिया हिंसा के बाद खुद को बचाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ छापे मार रहे हैं। सीएम योगी को चाहिए कि वह अपनी पार्टी के नेताओं की भी जांच करें क्योंकि बीजेपी के लोग बड़े पैमाने पर बिजली चोरी में शामिल हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अजय राय ने जमीन पर लेटकर प्रभात पांडेय को दी अंतिम विदाई
गोरखपुर में 19 दिसंबर 2024 को गीडा थाना क्षेत्र के देईपार गांव के निवासी प्रभात पांडेय का शव उनके पैतृक आवास गोरखपुर पहुंचा। यहां प्रभात पांडेय का अंतिम संस्कार किया गया और इस मौके पर अजय राय भी वहां पहुंचे। ने उनका विरोध किया और ‘अजय राय वापस जाओ... हत्यारा पार्टी वापस जाओ’ जैसे नारे लगाए। इस दौरान, लोगों ने उन्हें रुकने को कहा और कहा कि यहां से चले जाएं, यह नौटंकी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि एक ब्राह्मण की जान चली गई है। इसपर अजय राय ने उन्हें अपना जनेऊ को दिखाते हुए कहा कि वे भी ब्राह्मण हैं, 24 कैरेट वाले ब्राह्मण हैं, झूठे नहीं हैं। इसके बाद, अजय राय ने चिता के पास जाकर माला चढ़ाया और जमीन पर लेटकर अंतिम प्रणाम किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी के पीएमश्री विद्यालयों में क्लब गठन-प्रोजेक्ट के लिए 57.84 लाख आवंटित
यूपी सरकार ने बच्चों के समग्र विकास के लिए एक नई योजना के तहत पीएमश्री विद्यालयों में विभिन्न क्लबों की स्थापना और प्रोजेक्ट कार्यों के लिए 57.84 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है। इस योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय को आठ हजार रुपये की राशि दी जाएगी, जो बच्चों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी। इसका उद्देश्य बच्चों के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना है। सरकार द्वारा इसे ‘मूल्य आधारित शिक्षा’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा इसके माध्यम से न केवल शिक्षा के स्तर में सुधार होगा, बल्कि बच्चे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उभरेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अयोध्या में तुलसी दास मंदिर का काम शुरू
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मंदिर के प्रथम तल का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है वहीं दूसरे तल पर गर्भगृह का निर्माण पूरी तरह से सम्पन्न हो गया है। साथ ही भवन निर्माण समिति द्वारा दूसरे तल पर तुलसी दास का मंदिर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस मंदिर की मूर्ति जयपुर में बनाई जा रही है और इसे स्थापित करने के लिए जो स्थान चयनित किया गया है, वहां का फाउंडेशन पहले ही तैयार हो चुका है। अब यहां पैडेस्टल बनाने का कार्य चल रहा है। यह मंदिर 1500 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में बनाया जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर