कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने पेपर खराब होने के चलते डिप्रेशन में आकर विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से छलांग लगा दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद लोगो ने घायल अवस्था मे छात्रा को ईलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
सीएसजेएमयू : विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से छात्रा ने लगाई छलांग, जानें क्या रही वजह
Dec 13, 2024 18:09
Dec 13, 2024 18:09
Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने पेपर खराब होने के चलते डिप्रेशन में आकर विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से छलांग लगा दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना के बाद वहा मौजूद लोगो ने इसकी सूचना विवि प्रबंधन को दी।आनन फानन में विवि प्रशासन ने घायल हुई छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहा उसका इलाज जारी है।
डिप्रेशन में आकर विवि की बिल्डिंग से लगाई छलांग
बता दें कि कल्याणपुर के गूबा गार्डन की रहने वाली तनिष्का कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। मां पल्लवी कटियार ने बताया की बेटी की परीक्षाएं चल रही थी। परीक्षा के दौरान कुछ विषयों के पेपर खराब हो गए थे।जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में थी। हम लोगो से भी बात नहीं करती थी। कहती थी कि पता नहीं क्यों इतने खराब पेपर हो गए।जबकि मैं इतना पढ़ती हूं।हम लोगों ने काफी समझाया था लेकिन वह फिर भी डिप्रेशन में थी। गुरुवार को पेपर देकर लौटने पर बेटी से बातचीत की तो उसने ठीक ढंग से जवाब नहीं दिया। शुक्रवार को तनिष्का अपना अंतिम पेपर देने की गई थी,जिसके बाद तनिष्का ने यूनिवर्सिटी की स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के नए भवन की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। यूनिवर्सिटी के लोग अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
वही इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली बीकॉम फर्स्ट ईयर की एक छात्रा छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय पेपर देने गई थी। जिस बिल्डिंग में छात्रा परीक्षा देने गई थी उस बिल्डिंग से छात्रा ने छलांग चलांग दी है।छात्रा ने बिल्डिंग से छलांग क्यों लगाई है अभी इसका कोई उचित कारण नहीं पता चला है।वही घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा घायल हुई छात्रा को ईलाज के लिए हैलत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज जारी है।डॉक्टरों ने छात्रा की हालत अभी स्थिर बताई है।साथ ही इसमें जो अन्य कार्रवाई है वह पुलिस के द्वारा की जा रही है।
Also Read
14 Dec 2024 07:52 PM
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को उनके समर्थक डॉ आनंद झा ने फॉर्चूनर कार गिफ्ट की है। कार पर चाचा गिफ्ट लिखा हुआ था। शिवपाल कार पर सवार होकर एक कार्यक्रम में भी पहुंचे। और पढ़ें