नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म : फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे
UPT | नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म।

Dec 14, 2024 22:08

ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा।

Dec 14, 2024 22:08

Lucknow News : ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। इतना ही नहीं पीड़ित महिला से नौकरी लगवाने के एवज में पांच लाख रूपये भी ले लिए। महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

खुद को बताया बीएचएमएस डॉक्टर
चौक की रहने वाली महिला ने बताया कि 2015 में उसका तलाक हो गया था। वह अपने माता-पिता के साथ रहती है। 2011 में उसने केजीएमयू में नौकरी की थी, जिससे उसे चिकित्सा क्षेत्र में काम का अनुभव है। इसी के आधार पर वह किसी अस्पताल में नौकरी ढूंढ रही थी। उसकी मुलाकात अलीगंज के बड़ा चादगंज निवासी आकाश अवस्थी से हुई। आकाश ने खुद को बीएचएमएस डॉक्टर बताया। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। 



शादीशुदा निकला आरोपी
पीड़िता महिला ने बताया कि आकाश मिलने बहाने बुलाकर ठाकुरगंज स्थित एक कमरे पर ले गया। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो जल्द नौकरी लगवाने और शादी करने का झांसा दिया। लेकिन वह जब भी नौकरी और शादी की बात करती तो आरोपी उसे नजरअंदाज कर देता। महिला के मुता​बिक, दबाव बनाने पर नौकरी लगवाने के लिए आाकश पैसे मांगने लगा। पीड़ित महिला ने अपने जेवर बेचकर आरोपी को पांच लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे बलरामपुर अस्पताल का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। कुछ दिनों बाद पूनम नाम की एक महिला का फोन आया। उसने खुद को आकाश की पत्नी बताया। जब पीड़ित महिला ने आकाश से उसकी शादी के बारे में सवाल किया, तो वह गुस्से से आग-बबूला हो गया और मारपीट करने लगा। फिलहाल, ठाकुरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read