परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिषदीय शिक्षकों को जीपीएस आधारित डिजिटल हाजिरी लगाने का आदेश जारी हुआ था। शिक्षक इसका विरोध कर...
Kanpur News : डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षक संगठन आज बीएसए को घेरेंगे, जानें डिटेल...
Jul 15, 2024 09:27
Jul 15, 2024 09:27
ऑनलाइन हाजिरी नहीं दे रहे शिक्षक
परिषदीय शिक्षक पहले से ही डिजिटल हाजिरी का विरोध कर रहे हैं। वह आदेश के बाद से ऑनलाइन हाजिरी नहीं दे रहे हैं। शून्य हाजिरी की रिपोर्ट प्रतिदिन जनरेट हो रही है।माध्यमिक के राजकीय, अशासकीय विद्यालयों में पूर्व से ही बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था है। इनमें अंगूठा लगाते ही हाजिर हो जाती है, पर इसके आधार पर वेतन बिल नहीं बनता था। अब नई व्यवस्था में वेतन बिल के साथ बायोमेट्रिक हाजिरी का विवरण भी जाएगा। इससे मिलान के बाद ही वेतन मिलेगा।
एक मंच पर आए से संगठन
शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में अटेवा माध्यमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, आईटीआई कर्मचारी संघ, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ, महिला शिक्षक संगठन समेत अनेक संगठन साथ आ गए हैं। वे आज गोविंदनगर स्थित भदोरिया पार्क में 3:00 बजे एकत्र होंगे। यहां से बीएसए कार्यालय जाकर घेराव करेंगे।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें