Brutal Murder: कानपुर देहात में दस साल के बच्चे की गलरेत कर हत्या, गांव में तनाव के बाद पीएसी तैनात

कानपुर देहात में दस साल के बच्चे की गलरेत कर हत्या, गांव में तनाव के बाद पीएसी तैनात
UPT | घटना स्थल पर जांच करती पुलिस

Nov 03, 2024 09:06

कानपुर देहात में 10 साल के बच्चे की गलरेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चे का शव बाजार में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था। परिजनों ने दूसरे समुदाय और कई अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Nov 03, 2024 09:06

Short Highlights
  • दस साल के बच्चे की हत्या के बाद गांव और जिला अस्पताल में पीएसी तैनात।
  • पुलिस की जांच में पटाखे  से हादसे को आशंका जताई जा रही है।
  • परिजनों ने दूसरे समुदाय और अन्य लोगों पर लगाया हत्या का आरोप।
Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कानपुर देहात में शनिवार देर शाम 10 साल के बच्चे की गलारेत कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने बेटे का खून से सना शव देखा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने दूसरे समुदाय और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों का फोर्स और पीएसी तैनात की गई है।

रूरा थाना क्षेत्र स्थित सिठमरा गांव निवासी अनिल चक्रवती का बेटा आर्यन (10) बच्चों के साथ खेल रहा था। देरशाम को आर्यन पुलिस चौकी से कुछ दूरी बाजार में खून से लथपथ शव मिला। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाजार में बच्चे की हत्या किए की सूचना पर डीएम अलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति मौके पर पहुंचे, और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

पिता बोले किसी से दुश्मनी नहीं है 
आर्यन की मौत से परिवार के लोग बेहाल हो गए। पिता जिला अस्पताल में बदहवास हो गए, वहीं मां किरन दहाड़े मार कर रोती नजर आई। पिता अनिल ने बताया कि किसी तरह से मटन की दुकान कर परिवार का पालन-पोषण करता था।मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मुझे जैसे ही बेटे के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली मेरे हाथ पैर फूल गए।

एसपी ने गठित की चार टीमें 
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है। एसपी बीबीटीएस मूर्ति के मुताबिक जो भी तथ्य निकल कर सामने आए हैं, उन बिंदुओं पर जांच चल रही है।घटना के खुलासे के लिए एसपी, सीओ और थानाध्यक्ष समेत चार टीमों को लगाया गया है। इसके साथ ही परिजनों ने जिन लोगों पर शक जताया था, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मौत की यह भी वजह आई सामने 
आर्यन की मौत को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। ग्लास के अंदर पटाखा फोडने से हादसे की बात भी सामने आ रही है। एसपी ने देररात एक वीडियो जारी किया, जिसमें अंकित नाम के युवक ने बताया कि आर्यन बाजार में ग्लास में रखकर पटाखा फोड़ रहा था। जब धमाका हुआ तो ग्लास गायब हो गया। आर्यन पर नजर पड़ी तो वह जमीन पर गिरा पड़ा था। पास जाकर देखा तो खून से लथपथ था, उसे देखकर मैं मौके से भाग गया।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें