कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुसाइड के मामले में युवक द्वारा लगाए गए आरोप में दरोगा को क्लीन चिट मिल गई है।मृतक ने पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर बीते शुक्रवार को ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड से पहले उसने सुसाइड नोट में अपनी बहन, बहनोई,और चौकी प्रभारी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
Kanpur News : सुसाइड मामले में पुलिस की जांच में दरोगा को मिली क्लीनचिट, मृतक ने सुसाइड से पहले लगाए थे ये गंभीर आरोप....
Nov 11, 2024 20:16
Nov 11, 2024 20:16
Kanpur News : कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुसाइड के मामले में युवक द्वारा लगाए गए आरोप में दरोगा को क्लीन चिट मिल गई है।मृतक ने पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर बीते शुक्रवार को ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड करने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से चार पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसमें उसने अपनी बहन, बहनोई पर फर्जी चोरी के मुकदमे में फंसा देने और 8 लाख रुपये देने की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।साथ ही बेगम पुरवा चौकी चार्ज पर भी उसने मिली भगत कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
मां की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
बता दें कि रेलबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरपुर निवासी 28 वर्षीय दानिश खान ट्रेडिंग का काम करते थे। बीते शुक्रवार को वह माल रोड स्थित शिवनारायण टंडन सेतु पहुंचे थे। जहां पर दानिश ने ट्रेन के सामने लेकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मृतक की जेब से चार पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें दानिश ने अपनी बहन अंजुम, बहनोई सरताज अहमद, पर फर्जी चोरी के मुकदमे में फंसा देने और 8 लाख रुपये देने की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। साथ ही बेगमपुर चौकी चार्ज मजीद खान पर भी उसने मिली भगत कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।जिस पर दानिश की मां रईसा बेगम ने बेटी अंजुम, दामाद सरताज और चौकी प्रभारी मजीद अहमद पर बेटे को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उखसाने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी।
जांच में हटा दरोगा का नाम
वहीं पुलिस ने मुकदमे में खेल करते हुए अंजुम, सरताज समेत उनके बेटे सुफियान पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और दरोगा का नाम हटा दिया। बहनोई सरताज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर एसीपी बाबू पुरवा अंजलि विश्वकर्मा की जांच भी पूरी हो गई।जांच रिपोर्ट बताया गया है कोर्ट से दर्ज हुए मुकदमे में दरोगा मजीद खान ने दानिश को बयान दर्ज कराने के लिए बुला रहे थे।दो बार बुलाने की जानकारी एसीपी को लगी है। वही दरोगा ने भी अपने बयान में बताया कि उसने बयान दर्ज करने के लिए दानिश को बुलाया था। प्रताड़ित करने का आरोप निराधार पाया गया।
डीसीपी साउथ ने दी जानकारी
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि दारोगा ने बयान देने के लिए बुलाया था। उसका कोई दोष नहीं है।जबकि बहनोई सरताज और उसकी पत्नी समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।सुसाइड नोट को जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट को भेजा गया है।
Also Read
14 Nov 2024 08:28 PM
कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें