कानपुर के जाजमऊ थाना इलाके क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बंद पड़े मदरसे के कमरे में एक बच्चे का कंकाल बरामद हुआ है। मदरसे का ताला टूटने की सूचना पर मदरसे के मलिक के पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ।वही सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
मदरसे का ताला टूटने की सूचना पर पहुंचे मकान मालिक के उड़े होश : सामने आई ऐसी घटना कि जान लकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Nov 27, 2024 20:04
Nov 27, 2024 20:04
Kanpur News : कानपुर के जाजमऊ थाना इलाके क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां बंद पड़े मदरसे के कमरे में एक बच्चे का कंकाल बरामद हुआ है। मदरसे का ताला टूटने की सूचना पर मदरसे के मलिक के पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ।जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मदरसे के कमरे में मिला कंकाल
बता दें कि जाजमऊ इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मदरसे में बच्चे का कंकाल पड़ा मिला। घटना की जानकारी उस समय हुई जब मदरसे के मालिक वहां पहुंचे और उन्होंने मदरसे का ताला टूटा देखा और जब अंदर गए तब पूरी घटना सामने आई।हालांकि कमरे में और कोई भी चीज पड़ी नहीं मिली। यह भी पता नहीं चला कि यह हत्या है या बच्चा गलती से मदरसे के अंदर बंद हो गया था ।फिर भूख और बीमारी से उसकी मौत हो गई।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई। फिलहाल जाजमऊ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह मदरसा पोखरपुर इलाके में है और 4 साल पहले कोविड काल में इसको बंद कर दिया गया था।
परवेज अख्तर चलाते थे मदरसा
मिली जानकारी के अनुसार जाजमऊ इलाके में जिस जगह यह मदरसा है उसके मालिक साबिर अहमद है जो बेकनगंज के रहने वाले हैं।उन्होंने बताया कि उनके दामाद परवेज अख्तर करीब 10 साल पहले मदरसा चलाते थे। वह नई सड़क पर रहते हैं। इस मदरसे का नाम का दरिया उलूम था।आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि करीब 4 साल पहले कोविड काल में यह मदरसा बंद कर दिया गया था। 2 साल पहले परवेज अख्तर की भी मौत हो गई। उन्हें कैंसर था।परवेज के बेटे अमजद ने बताया डेढ़ से 2 साल पहले हम लोग जब मदरसा आए थे तब भी ताला टूटा मिला था। तब नया ताला लगाया था। तब हम लोगों ने अंदर जाकर नहीं देखा कि वहां क्या है। आज बुधवार दोपहर 12:00 केडीए कॉलोनी में रहने वाले हमारे ममेरे भाई अनस ने बताया कि मदरसे का ताला फिर से टूटा है। इसके बाद हम लोग वहां पहुंचे ।आज अंदर जाकर देखा तो कमरे में एक बच्चे का शव पड़ा था इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
एडीसीपी ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे के कंकाल मिलने की सूचना संज्ञान में है।फोरेंसिक टीम को बुला कर मामले की जांच पड़ताल की गई है।साक्ष्य भी इकट्ठे किए गए हैं।शव पूरी तरह से डिस्पोज हो चुका है।सिर्फ कंकाल और उसके ऊपर कपड़ा बचा है। कंकाल को देखकर यह भी बताना मुश्किल हो रहा है कि मेल है या फीमेल। मामले की जांच फिलहाल की जा रही है।
Also Read
27 Nov 2024 07:52 PM
कानपुर के आईआईटी संस्थान में आज भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया।इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विधिक प्रकोष्ठ (Legal Cell) ने संविधान की प्रस्तावना का संयुक्त पाठ आयोजित किया। और पढ़ें