Kanpur News : शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम
UPT | शिकायत करने चौकी पहुँचे सभी पीड़ित परिवार

Dec 27, 2024 07:17

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Dec 27, 2024 07:17

Kanpur News : कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए। वही जब पीड़ितों को इसकी जानकारी हुई तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने आज गुरुवार को रतनलाल नगर चौकी पहुंचकर घेराव कर दिया और संस्था चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए चौकी में तहरीर दी है।वही पुलिस ने पीड़ितो से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शादी के नाम पर संस्था ने की लाखों रुपये की ठगी 
बता दें कि आज गोविंदनगर थाना अंतर्गत चौकी रतनलाल नगर में सैकड़ों लोगों ने चौकी का घेराव कर दिया।चौकी का घेराव करने वालो में एक युवक अमर कुमार ने बताया की बिठूर रोड सिंहपुर में सर्व समाज फाउंडेशन नाम की एक संस्था है।जिसकी अध्यक्ष सुमन पटेल और महामंत्री धर्मेंद्र पटेल व सुरेश कुमार है।ये लोगो से कहते थे कि जिन बच्चों की शादी नही हो रही है,गूंगा,अंधा, बेहरा,लंगड़ा आदि है उनकी हम शादी कराते है।संस्था की अध्यक्ष सुमन पटेल ने काफी लोगो से शादी कराने के नाम अलग अलग रुपए बता कर लोगो की रशीद काटी थी।संस्था की अध्यक्ष ने पीड़ितों से कहा था कि शादी में बाइक कार और 50 गज का प्लाट मिलेगा।किसी से ग्यारह हजार,किसी से 21 हजार ,51 हजार रूपये रशीद कटवाने के नाम पर करीब 25 से 30 लोगो से लाखो रुपए ऐंठे थे।आज सभी को परिचय सम्मेलन के लिए मोतीझील बुलाया था और बताया था कि शाम को 270 लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।शाम तक जब किसी का फोन नही आया तो हम लोग परेशान हो गए जब फोन मिलाया तो फोन बंद जा रहा था।मोतीझील जा कर देखा तो वहा भी सन्नाटा पसरा हुआ था।किसी तरह का कोई सम्मेलन नही था।जिसके बाद जब हमलोग इनके नौबस्ता हंसपुर स्थित घर गए तो अजय पटेल नाम के युवक मिला।जिसको पकड़ कर हमलोग थाने ले आए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया और मांग की है जो संस्था ने लोगो से रुपए हड़पे है उनके रुपए वापस किए जाए और सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

पुलिस द्वारा दी जानकारी 
वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है की आज कुछ लोग अपनी शिकायत लेकर आए थे।उनका आरोप था की उनसे एक संस्था ने शादी कराने के नाम पर काफी लोगो से लाखो रुपयों की ठगी की है।पीड़ितो से तहरीर ले ली गई है।मामले की जांच की जा रही है।जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने छात्र पर पिस्टल तानकर की थी मारपीट, दो नामजद समेत पांच पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज

27 Dec 2024 10:51 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने छात्र पर पिस्टल तानकर की थी मारपीट, दो नामजद समेत पांच पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद में हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस द्वारा एक छात्र पर पिस्टल तानकर मारपीट करने की घटना सामने आई है। इस मामले में दो नामजद समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। और पढ़ें