Kanpur News: तीन दिन से पानी की समस्या से जूझ रही वार्ड 21 की जनता को जल्द मिलेगा पानी, ऐसे होगा समस्या का समाधान...

तीन दिन से पानी की समस्या से जूझ रही वार्ड 21 की जनता को जल्द मिलेगा पानी, ऐसे होगा समस्या का समाधान...
UPT | समरसेबल से पानी भरते लोग

Nov 04, 2024 08:30

खाड़ेपुर ट्यूबवेल खराब होने की वजह से है और करीब 35000 लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जलकल विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर रोजाना दो टैंकर पानी भेज रहा है जो नाकाफी साबित हो रहे हैं।हालांकि आज जलकल विभाग पानी की समस्या के समाधान को लेकर उचित कदम उठा सकता है।जिसको लेकर जलकल विभाग की टीम आज निरीक्षण भी करेगी।

Nov 04, 2024 08:30

Kanpur News: कानपुर शहर वासियों के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।यह खबर कानपुर दक्षिण इलाके में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खास जरूरी है, क्योंकि अगले तीन दिनों से दक्षिण जोन में पानी की किल्लत बनी हुई जिससे लोगो को काफी समस्या है।यह समस्या खाड़ेपुर ट्यूबवेल खराब होने की वजह से है और करीब 35000 लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जलकल विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर रोजाना दो टैंकर पानी भेज रहा है जो नाकाफी साबित हो रहे हैं।वार्ड में लगे 6 हैंडपंपों में से पांच खराब है।जिसके चलते और लोगो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

3 दिन से ठप है पानी की आपूर्ति
बता दे की कानपुर के दक्षिण जोन इलाके के वार्ड 21 खाड़ेपुर स्थित पानी की टंकी के पास लगे ट्यूबवेल से इस मोहल्ले के साथ ही केडीए कॉलोनी और नारायणपुरी में पानी की आपूर्ति होती है।खाडेपुर निवासी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 3 दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। दीपावली से इधर-उधर से बाल्टियों में पानी भरकर लाना पड़ रहा है। जिससे प्यास बुझाने के साथ ही जरूरी कार्य ही हो पा रहे हैं।घर,कपड़ों की धुलाई नहीं हो पा रही है।टंकी में जाने पर बताया गया की ट्यूब बेल खराब है लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि कब तक ठीक हो पाएगा। लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद धीरेंद्र कुमार से जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।

अवर अभियंता ने दी जानकारी
वही क्षेत्री पार्षद ने जानकारी देते हुए बताएं कि जलकल विभाग के अभियंताओं से बगल में स्थित बिनगंवा वार्ड में आशा माता मंदिर में लगे ट्यूबवेल से पाइपलाइन जोड़ने की मांग की है। 4 नवंबर को यानी आज सोमवार को अभियंता निरीक्षण करेंगे।उधर जलकल विभाग जोन 3 के अवर अभियंता राजकुमार ने बताया कि आज आशा माता मंदिर ट्यूबेल से खाड़ेपुर वार्ड की पाइपलाइन जोड़ दी जाएगी।इससे लोगों को पानी मिलने लगेगा। अभी फिलहाल पानी की समस्या कप देखते हुए वार्ड को जनता के लिए रोजाना  2 टैंकर पानी भेजा जा रहा है।

Also Read

यूपी और उत्तराखंड विधानमंडल का महिला सम्मेलन, सीएम योगी ने महिलाओं के लिए योजनाओं की चर्चा की

8 Jan 2025 06:28 PM

कानपुर नगर Kanpur News : यूपी और उत्तराखंड विधानमंडल का महिला सम्मेलन, सीएम योगी ने महिलाओं के लिए योजनाओं की चर्चा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में महिला विधायक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति में महिलाओं के महत्व और लोकतंत्र के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारे रग-रग में बसा हुआ है।सतीश महाना ने कहा कि भारतीय परंपरा ने हमेशा महिलाओं को सम्मान देते हुए... और पढ़ें