यूपी@7 : HMPV वायरस को लेकर प्रयागराज, नोएडा, आगरा और वाराणसी में बढ़ी सतर्कता, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

HMPV वायरस को लेकर प्रयागराज, नोएडा, आगरा और वाराणसी में बढ़ी सतर्कता, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Jan 08, 2025 19:00

देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Jan 08, 2025 19:00

HMPV वायरस को लेकर यूपी में अलर्ट
देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में HMPV वायरस के प्रसार को रोकने के लिए खास कदम उठाने का आदेश दिया गया। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एयरपोर्ट से बेंगलुरु और अहमदाबाद की उड़ानें जाती हैं, और विदेश से आने वाले यात्री भी स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बैंक सेवा संचालक से लूटपाट के आरोपियों से मुठभेड़
यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बैंक सेवा संचालक से लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 5 जनवरी को हुई लूट के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली मारी, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बाकी तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम 51,000 रुपये, चेक बुक, एटीएम कार्ड, अवैध हथियार और दो बाइक बरामद किए। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी से लूट की घटनाओं में कमी आएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान टोल टैक्स में मिलेगी राहत
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कई विशेष सुविधाओं का प्रबंध किया है। कुंभ यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन और रेलवे ने नई योजनाओं को लागू किया है। इनमें यात्रा की सुरक्षा, सुविधा और अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा। प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं को टोल टैक्स में राहत मिलेगी। कानपुर से प्रयागराज तक सात प्रमुख हाईवे पर हल्के वाहनों को टोल टैक्स से छूट मिलेगी। साथ ही, टोल प्लाजा पर मुफ्त चाय, नाश्ता और पानी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में पूर्वोत्तर के संतों को स्टेट गेस्ट का दर्जा देकर किया आमंत्रित
महाकुंभ 2025 में पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। असम की नामघर परंपरा के तहत सत्राधिकारों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूर्वोत्तर के सभी सत्र भाग लेंगे। योगी सरकार ने इन संतों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। महाकुंभ के प्राग ज्योतिषपुर क्षेत्र में नामघर का निर्माण हो रहा है, जहां 12 जनवरी से धार्मिक सभाओं और अखंड भागवत पाठ की शुरुआत होगी। इस महाकुंभ में एक विशेष प्रदर्शनी भी लगेगी, जो पूर्वोत्तर की संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं को दर्शाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर रोक
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने संभल जिला अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी, जिससे मुस्लिम पक्ष को तत्काल राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को एक महीने के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। मस्जिद कमेटी को दो हफ्ते में अपना प्रत्युत्तर दाखिल करना होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

चार श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, वैकुण्ठ द्वार दर्शन टोकन वितरण के दौरान हुआ हादसा

8 Jan 2025 10:35 PM

नेशनल तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ : चार श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, वैकुण्ठ द्वार दर्शन टोकन वितरण के दौरान हुआ हादसा

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार को वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। और पढ़ें