इटावा सामूहिक हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। मुकेश की पत्नी रेखा ने करवाचौथ में पति के मोबाइल पर प्रेमिका की फोटो देख ली थी। जिसे लेकर करवाचौथ में जमकर हंगामा हुआ था। इस बात से नाराज मुकेश ने पत्नी समेत पूरे परिवार की हत्या करने की योजना बनाई थी।
इटावा सामूहिक हत्याकांड: आशिक मिजाज था सराफा कारोबारी... करवाचौथ में पति के मोबाइल पर प्रेमिका की फोटो देख पत्नी से हुआ था विवाद, गोवा गया था घूमने
Nov 15, 2024 10:40
Nov 15, 2024 10:40
- सराफा कारोबारी की पत्नी ने करवाचौथ के दिन मोबाइल पर देख ली थी प्रेमिका की फोटो।
- करवाचौथ को हुआ था विवाद, उसी दिन करना चाहता था हत्या।
- प्रेमिका के साथ गया था गोवा घूमने।
इटावा के लालपुरा में रहने वाले मुकेश वर्मा ने सोमवार को पत्नी रेखा और तीन बच्चों को नींद की गोलियां देने के बाद रस्सी से गलाघोंट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद पत्नी और बेटी के व्हाट्सएप स्टेट्स पर फोटो लगाकर लिखा था सब खत्म हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर फोन स्विच ऑफ कर लिया था। इसके बाद रेलवे ट्रक पर सुसाइड करने पहुंचा था, लेकिन उसे जीआरपी ने पकड़ लिया था। जीआरपी की पूछताछ में उसने घटना का खुलासा हुआ तो पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए थे।
कानपुर में रहती है प्रेमिका
पुलिस की पूछताछ में मुकेश ने बताया कि आर्थिक तंगी, लेनदेन और परिवार की सहमति से सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। लेकिन अब उसकी करतूतों का अब खुलासा हो रहा है। सामूहिक हत्याकांड के पीछे उसकी प्रेम कहानी है। उसने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। मुकेश की प्रेमिका कानपुर के बर्रा की रहने है, उसकी खाड़ेपुर में ज्वेलर्स की दुकान है। मुकेश की प्रेमिका पहली पत्नी की रिश्तेदार है।
गोवा गया था मुकेश
रिश्तेदार के मुताबिक प्रेमिका के साथ गोवा घूमने गया था। उसने पत्नी रेखा से व्यापारिक सिलसिले में बाहर जाने की बात बताई थी। करवाचौथ वाले दिन पत्नी रेखा ने मुकेश के मोबाइल में फोटो देख ली थी। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। इस बात से चिढ़कर मुकेश ने कानपुर में करवाचौथ मनाने को कहा तो विवाद विवाद और बढ़ गया था। मुकेश के दिल्ली में रहने वाली एक महिला से भी संबंध थे। मुकेश ने उसपर जमकर पैसा उड़ाया था।
Also Read
15 Nov 2024 10:50 AM
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में आज शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया।यह सड़क हादसा हाइवे में छाए घने कोहरे के चलते हुए जिसमे कुछ गाड़िया जो एक दूसरे के पीछे चल रही थी वह आपस मे टकरा गई।जिससे कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान पीछे चल रही गाड़ियों में तीन... और पढ़ें