कानपुर की यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह व्यवस्था सीसीमाऊ विधानसभा के हुए उपचुनाव की मतगणना को लेकर की गई है। यह व्यवस्था शुक्रवार रात्रि 11:00 बजे से आज रात्रि 8:00 बजे तक जारी रहेगी।
सीसीमाऊ विधानसभा उपचुनाव: कानपुर शहर की यातायात व्यवस्था में आज रहेगा बदलाव,जाने पूरा रुट
Nov 23, 2024 06:51
Nov 23, 2024 06:51
Kanpur News: कानपुर की यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह व्यवस्था सीसीमाऊ विधानसभा के हुए उपचुनाव की मतगणना को लेकर की गई है। यह व्यवस्था शुक्रवार रात्रि 11:00 बजे से आज रात्रि 8:00 बजे तक जारी रहेगी। इसलिए अगर आप घर से कहीं बाहर निकल रहे हैं तो इससे पहले आपके लिए शहर का डाइवर्ट हुआ रुट प्लान जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।यातायात पुलिस द्वारा जो शहर में रुट डायवर्शन लागू किया गया है वह इस प्रकार है-----
● समस्त प्रकार के भारी मध्यम वाहन हमीरपुर से नौबस्ता कानपुर जाने वाले वाहन घाटमपुर से आगे नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन घाटमपुर से चौडगरा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
● नौबस्ता से हमीरपुर को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी एवं मध्यम वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रामादेवी से चौडगरा फतेहपुर घाटमपुर अथवा सचेंडी से किसान नगर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
● समस्त प्रकार के छोटे वाहन जिन नौबस्ता से घाटमपुर जाना है प्रातः 5:00 से प्रातः 9:00 बजे तक नौबस्ता बम्बा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन वैष्णो देवी हॉस्पिटल से बाय सर्विस रोड होते हुए सेन पश्चिमपरा चौकी से अपने गंतव्य को जाएंगे अथवा नौबस्ता से बर्रा बाईपास से बाय मुड़कर सागर पुरी ओरियारा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
● घाटमपुर से नौबस्ता कानपुर को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन प्रातः 5:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक औरियारा न्योरी मोड़ से आगे नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन औरियारा न्योरी मोड़ से बाय होते हुए बर्रा बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।।।
पार्किंग
● मजिस्ट्रेट/ अधिकारी/ काउंटिंग स्टाफ/ मीडिया पार्किंग
गेट नंबर 2 से
मतगणना एजेंट हेतु पार्किंग
भाजपा मतगणना एजेंट: आवास विकास सागरपुरी रोड गेट नंबर 3 के आगे बाई तरफ।
बसपा मत करना एजेंट: एम.पी इंटर कॉलेज गेट नंबर 3 के सामने।
सपा मतगणना एजेंट: सागर पुरी मोड़ से मुड़ते ही 50 मीटर आगे बाई तरफ बी.ओ.बी. यू.पी ग्राहक सेवा केंद्र के सामने ग्राउंड में।
वही यातायात पुलिस द्वारा जनता से अपील की गई है कि मतगणना होने के कारण सेन पश्चिमपरा चौकी से नौबस्ता बम्बा तक नो व्हीकल जोन रहेगा। इसलिए अति आवश्यक होने पर ही यात्रा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाएं।
Also Read
23 Nov 2024 10:06 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती चल रही है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, कुछ देर बाद परिणाम आ जाएंगे। नसीम के कंधों पर राजनीतिक विरासत बचाने की जिम्मेदारी है। वहीं, बीजेपी से सुरेश अवस्थी और सपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है। और पढ़ें