भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंड द्वारा शहर में चल रही स्टेट जीएसटी की कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्टेट जी एस टी द्वारा प्रदेश की आर्थिक राजधानी कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग के बाहर 24 घंटे निगरानी करने से ये उद्योग पलायन कर रहा है और जो बचे है उनमे उत्पादन नाम मात्र का रह गया है। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी नाराजगी है।
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का विरोध प्रदर्शन : पान मसाला और लोहा उद्योगों के बाहर निगरानी हटाने की मांग
Jan 18, 2025 20:26
Jan 18, 2025 20:26
Kanpur News: भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंड द्वारा शहर में चल रही स्टेट जीएसटी की कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सैकड़ो व्यापरियों ने आज शनिवार को घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल पर एकत्र होकर स्टेट जी एस टी द्वारा कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग को समाप्त करने के षड्यंत्र के खिलाफ और पान मसाला व लोहा सहित इनकी फैक्टियों के बाहर निगरानी समाप्त करने की मांग को लेकर पी एम,सी एम व केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन ई मेल से भेजकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
उधोग हो रहा है पलायन
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि स्टेट जी एस टी द्वारा प्रदेश की आर्थिक राजधानी कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग के बाहर 24 घंटे निगरानी करने से ये उद्योग पलायन कर रहा है और जो बचे है उनमे उत्पादन नाम मात्र का रह गया है। कानपुर मे पान मसाला व लोहा उद्योग के बाहर 24 घंटे निगरानी करना इज़ ऑफ़ डुइंग बिजनेस की अवधारणा के विपरीत है और जी एस टी की नियमावली का भी उलंघन है। खासकर पान मसाला उद्योग के पलायन करने की वजह से एक लाख के करीब मज़दूर व उनके परिवार, इनसे जुड़े कर्मचारी, ट्रांसपोर्टर, सप्लायर व्यापारी बेरोजगार हो जायेंगे इससे कानपुर सहित पूरे उप्र को भारी आर्थिक नुकसान होगाऔर साथ ही लोहा उद्यमियों के बाहर निगरानी करने से ये उद्योग भी प्रभावित हो रहा है व लोहा व्यापारियों को भी परेशान किया जा रहा है इसका विरोध जारी रहेगा।
लोहा उधोग को किया जा रहा है परेशान
धरना प्रदर्शन मे *भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता ने* कहा कि कानपुर महानगर की पहचान पान मसाला उद्योग मे निगरानी व लोहा उद्योग को परेशान किया जा रहा है जिसका विरोध किया जायेगा और इसी तरह चलता रहा तो स्टेट जी एस टी विभाग एक दिन सभी उद्योग व बाज़ारो के बाहर निगरानी कर रहा होगा इसलिए कानपुर के उद्योग व व्यापार को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन और तेज़ किया जायेगा और साथ मे इन उद्योग के बाहर निगरानी समाप्त करने की मांग की जायेगी।
पीएम सेलेकर सीएम तक भेजेंगे ज्ञापन
इस दौरान संघठन के *महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने व महानगर युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र और संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित ने कहा कि इस समय कानपुर से पान मसाला व लोहा उद्योग खतरे मे है इसलिए हम सब व्यापारी इस मुद्दे मे एक साथ है और ये लड़ाई जारी रहेगी। इस मामले मे आज से अगले तीन दिनों मे कानपुर से दस हज़ार व्यापारियों व उद्यमियों द्वारा पी एम, सी एम व केंद्रीय वित्त मंत्री को ई मेल से ज्ञापन भेजे जायेंगे।
ये लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन मे किराना बाजार से *पूर्व महामंत्री सुरेंद्र भसीन, वर्तमान उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पप्पू पांडे,अमित बाजपेई, तारक गुप्ता व दुर्गेश गुप्ता आदि* कई व्यापारी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन मे प्रमुख पदाधिकारियों मे *महानगर कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे,संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित,कमल उत्तम,अब्दुल वहीद,इखलाक मिर्ज़ा,गुलशन आनंद,मनोज गुप्ता,कुक्कू,सुनील मिश्र जीतेन्द्र सिंह, नवीन डरोलिया व सत्यप्रकाश गुप्ता,अतुल त्रिपाठी,सचिन त्रिवेदी, मनोज विश्वकर्मा,अतुल ओमर,विनायक पोद्दार,अनुराग साहू,आनंद ओमर,अजय गुप्ता,हेमंत गुप्ता,अनूप विश्नोई,पवन गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,अतहरुद्दीन,ओंकारनाथ मेहरोत्रा,अनूप गुप्ता,राजा गुप्ता, देवेंद्र सिंह,हर्ष तिवारी,अनिल अवस्थी* आदि तीन सौ अधिक व्यापारी उद्यमी थे।
Also Read
18 Jan 2025 11:00 PM
कानपुर के हरबंश माहोल थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक हत्या का मामला सामने आया है जहा एक महिला की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।फिलहाल सूचना पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। और पढ़ें