भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व किदवई नगर की थोक बाजार मार्बल मार्केट के व्यापरियों ने एकत्र होकर आज रविवार को स्टेट जी एस टी द्वारा कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग को समाप्त करने के षड्यंत्र के खिलाफ और पान मसाला व लोहा उद्योग की फैक्टियों के बाहर निगरानी समाप्त करने की मांग को लेकर पी एम,सी एम व केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन ई मेल से भेजकर प्रदर्शन किया।
Kanpur News : स्टेट जीएसटी की कार्रवाई को लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन
Jan 19, 2025 19:50
Jan 19, 2025 19:50
Kanpur News : भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व किदवई नगर की थोक बाजार मार्बल मार्केट के व्यापरियों ने एकत्र होकर आज रविवार को स्टेट जी एस टी द्वारा कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग को समाप्त करने के षड्यंत्र के खिलाफ और पान मसाला व लोहा उद्योग की फैक्टियों के बाहर निगरानी समाप्त करने की मांग को लेकर पी एम,सी एम व केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन ई मेल से भेजकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों व व्यापारी नेताओ ने बताया गया कि कल व आज दो दिन मे इस मामले मे 1200 से अधिक व्यापारियों उद्यमियों ने पी एम, सी एम व केंद्रीय वित्त मंत्री को ई मेल से ज्ञापन भेजा गया और लगभग 10 हजार मेल भेजने का लक्ष्य रखा गया है।
तख्ती लेकर जताया विरोध
बता दें कि आज भारतीय उधोग व्यापार के प्रतिनिधिमंडल, व थोक बाजार मार्बल मार्किट के व्यापारियों ने आज कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग को बचाना है- बचाना है", "लोहा उद्योग को बचाना है - निगरानी समाप्त करो समाप्त करो* " नारे लिखी तख्तीयाँ लेकर सडक पर नारेबाज़ी करते हुए स्टेट जी एस टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
24 घंटे निगरानी करने से उधोग हो रहा है पलायन
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि स्टेट जी एस टी द्वारा प्रदेश की आर्थिक राजधानी कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग के बाहर 24 घंटे निगरानी करने से ये उद्योग पलायन कर रहा है और जो बचे है उनमे उत्पादन नाम मात्र का रह गया है और इसी तरह लोहा उद्योग मे भी निगरानी की जा रही है, ये निगरानी व्यवस्था कानपुर मे पान मसाला व लोहा उद्योग को पलायन करने का कारण बन रहा है।
उद्योगों के बाहर 24 घंटे निगरानी करना इज़ ऑफ़ डुइंग बिजनेस की अवधारणा के विपरीत है और जीएसटी की नियमावली का भी उलंघन है और इस वजह से एक लाख के करीब मज़दूर व उनके परिवार, इनसे जुड़े कर्मचारी, ट्रांसपोर्टर, सप्लायर व्यापारी बेरोजगार हो जायेंगे इससे कानपुर सहित पूरे उप्र को भारी आर्थिक नुकसान होगा इसलिए इसका विरोध जारी रहेगा और पी एम नरेंद्र मोदी , यू पी के सी एम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय वित्त मंत्री को ई मेल के माध्यम से कानपुर के व्यापारी ज्ञापन भेज कर इस समस्या से अवगत कराते रहेंगे।
पान मसाला व लोहा उद्योग को किया जा रहा है परेशान
इस दौरान संगठन के महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने व महानगर युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र ने कहा कि इस समय कानपुर से पान मसाला व लोहा उद्योग को परेशान किया जा रहा है इससे इन उद्योग के पलायन के साथ ये उद्योग खतरे मे है इसलिए हम सब व्यापारी इस मामले मे एक साथ खडे है और ये लड़ाई जारी रहेगी ।प्रदर्शन मे भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के दक्षिण अध्यक्ष कमल त्रिपाठी ने कहा कि कानपुर महानगर की पहचान पान मसाला उद्योग मे निगरानी व लोहा उद्योग को परेशान करने का सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो स्टेट जी एस टी विभाग एक दिन दक्षिण क्षेत्र सहित सभी उद्योग व बाज़ारो के बाहर भी निगरानी कर रहा होगा इसलिए इन उद्योग के बाहर निगरानी समाप्त करने की मांग जारी रहेगी।
ये लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन में प्रमुख पदाधिकारियों में दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल उत्तम,संगठन के टास्क फ़ोर्स संयोजक पवन गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला,युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा व विनायक पोद्दार,मो ताहिर,आशीष त्रिपाठी, विनय तिवारी,बालकृष्ण गुप्ता,आशुतोष दीक्षित,के के गुप्ता,अखिलेश गुप्ता, किराना बाजार से अमित बाजपेई,सौरभ अग्रवाल, प्रखर शुक्ला,सत्यम मिश्र, संतोष प्रजापति, केशव अवस्थी, अभिषेक शुक्ला आदि तीन सौ अधिक व्यापारी उद्यमी थे।
Also Read
19 Jan 2025 09:14 PM
कानपुर के पूर्व जिलाधिकारी रहे राकेश कुमार के स्थानांतरण के बाद कानपुर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी जितेंद्र प्रताप सिंह को मिली है।जिसके बाद उन्होंने कल शनिवार शाम को चार्ज भी संभाल लिया है।वही चार्ज संभालते ही वह आज एक्शन मोड में दिखाई दिए।उन्होंने आज नाबगंज पीएचसी और सीसामऊ ना... और पढ़ें