कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले युवकों की एक दबंगई का मामला सामने आया है।जिसके चलते पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने उनसे तंग आकर अपने घर के बाहर दबंगों से परेशान होकर मकान बिकाऊ का पंपलेट लगाकर चस्पा कर दिया।वही पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Kanpur News : दबंग पड़ोसी से परेशान होकर दूसरे पड़ोसी ने किया ऐसा काम कि आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान
Dec 17, 2024 23:33
Dec 17, 2024 23:33
Kanpur News : कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले युवकों की एक दबंगई का मामला सामने आया है।जिसके चलते पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने उनसे तंग आकर अपने घर के बाहर दबंगों से परेशान होकर मकान बिकाऊ का पंपलेट लगाकर चस्पा कर दिया।जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को थाने बुलाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर ली है।पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही के रहने वाले अंजनी कुमार तिवारी का सोमवार को अपने पड़ोसी किशोरी लाल से गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था।विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट की नौबत आ गई।अंजनी का आरोप है कि भड़के किशोरी लाल ने बातचीत करते करते उनके नाक पर घूसा मारकर लहूलुहान कर दिया था। इस मामले में अंजनी की तहरीर पर पुलिस ने उसका मेडिकल करा आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
पड़ोसियों से परेशान होकर मकान बिकाऊ का पोस्टर किया चस्पा
इधर, मंगलवार को पड़ोसी से परेशान पीड़ित ने घर बिकाऊ है का पोस्टर अपने मकान पर चस्पा कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आपका उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता हैं।
थाना प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी
वही इस पूरे मामले में कल्यानपुर थाना प्रभारी ने बताया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमे एक परिवार ने अपने पड़ोसियों से तंग आकर मकान बिकाऊ का पोस्टर चस्पा किया था।मामले को संज्ञान लेकर पुलिस ने पीड़ित परिवार से आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज लिया है।साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम भी लगाई गई है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read
18 Dec 2024 09:30 AM
कन्नौज में सेक्स रैकेट की सूचना देने वाली महिला के साथ हुई मारपीट की यह घटना बेहद गंभीर और चिंताजनक है। महिला ने एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद होटल संचालक ने महिला को पीटा, और पुलिस ने इसके बावजूद केवल शांतिभंग की मामूली कार्रवाई करके मामले... और पढ़ें