कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया कॉन्सिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के तत्वाधान में आयोजित होने वाले उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम में स्टार्टअप एक्सपो चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस कार्यक्रम में देश भर से फिनटेक, हेल्थटेक, एडटेक, कृषि, आदि सेक्टर के स्टार्टअप्स हिस्सा लें रहे हैं। और देश के कई उच्च संस्थानों से निवेशक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएसजेएमयू में कल उद्यमोत्सव 2025 का होगा आयोजन : फिनटेक, हेल्थटेक आदि सेक्टर के स्टार्टअप होंगे शामिल
Jan 15, 2025 18:28
Jan 15, 2025 18:28
Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया कॉन्सिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के तत्वाधान में आयोजित होने वाले उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम में स्टार्टअप एक्सपो चर्चा का विषय बना हुआ हैं।स्टार्टअप एक्सपो में इनोवेटिव स्टार्टअप्स अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे और ऐसे स्टार्टअप्स जो अभी अर्ली स्टेज में है उनको विशेषज्ञों से सीखने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में देश भर से फिनटेक, हेल्थटेक, एडटेक, कृषि, आदि सेक्टर के स्टार्टअप्स हिस्सा लें रहे हैं। और देश के कई उच्च संस्थानों से निवेशक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कुलपति ने दी जानकारी
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने नवाचार, उद्यमिता और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि उद्यमोत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं को अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और नवाचार व उद्यमिता का महत्व समझते हैं। सीएसजेएमयू में आयोजित उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम में स्टार्टअप एक्सपो में उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन होगा जिसमें स्टार्टअप्स अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। और स्टार्टअप्स को निवेशकों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। इसमें स्टार्टअप को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट्स से सलाह लेने का मौका भी मिलेगा।
Also Read
15 Jan 2025 06:41 PM
कानपुर आईआईटी स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC) अपने वार्षिक फ्लैगशिप स्टार्टअप फेस्टिवल अभिव्यक्ति'25 17 से 19 जनवरी तक आयोजित करेगा। और पढ़ें