कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं शुभासिनी शिवहरे फांउडेशन, रोटरी क्लब आफ कानपुर, रोटरी क्लब आफ कानपुर नार्थ आदि कई संस्थाओं के सहयोग से आज सर्वाइकल से बचाव को लेकर निशुल्क टीकाकरण आयोजित किया गया।जिसमें 74 बालिकाओं ने टीकाकरण की डोज ली।
सीएसजेएमयू : सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर अयोजित हुआ टीकाकरण, 74 बालिकाओं ने कैंप में टीकाकरण की ली डोज
Nov 16, 2024 19:39
Nov 16, 2024 19:39
Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं शुभासिनी शिवहरे फांउडेशन, रोटरी क्लब आफ कानपुर, रोटरी क्लब आफ कानपुर नार्थ, रोटरी क्लब आफ कानपुर शौर्य, रोटरी क्लब आफ कानपुर विराट, कैंसर पैशेन्ट्स एंड एसोसिएशन के संयुक्त तात्वाधान में सरवाइकल कैंसर से बचाव हेतु किशोरियों में निःशुल्क टीकाकरण अभियान विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया गया।
तीन स्थानों पर किया गया टीकाकरण
रोटरी क्लब आफ कानपुर शौर्य के भूपेश कुमार ने कानपुर District 3110 के रोटरी क्लबों द्वारा सरवाइकल कैंसर के निःशुल्क टीकाकरण के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि आज तीन स्थानों पर टीकाकरण किया गया-
- उषा पापुलर शिक्षा संस्थान, तहसील नर्वल
- डॉ. एसएन सेन ग्लोबल पब्लिक स्कूल, माल रोड
- स्वास्थ्य केन्द्र, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर।
74 बालिकाओं का हुआ निःशुल्क टीकाकरण
विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा सरवाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण के लिये सामाजिक संस्थाओ को आगे आना चाहिये। सुभासिनी शिवहरे फांउडेशन, कानपुर डिस्ट्रिक्ट के रोटरी क्लब आफ कानपुर, नार्थ, शौर्य एवं विराट का यह प्रयास सराहनीय है। वैक्सीनेशन हेतु टीम कैंसर पैशेन्ट्स एड एसोसिएशन, मुंबई द्वारा भेजी गयी थी। इसी टीम ने बालिकाओं का वैक्सीनेशन किया। आज स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 74 बालिकाओं का वैक्सीनेशन निःशुल्क हुआ। वैक्सीनेशन कराने वालों में ग्राम गबड़हा, चौबेपुर ब्लाक, ग्राम ईश्वरीगंज, कल्यानपुर ब्लाक, कानपुर नगर के आम नागरिकों की किशोरियाँ सम्मिलित थी।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर रोटरी क्लब के रो. सुशील चक, रो. निशांत बढ़ेरा, रिचा महेश्वरी, संध्या कुमार, आयुष गुप्ता, अंकुर अंशवानी, ज्वाय निगम आदि एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Also Read
16 Nov 2024 08:48 PM
रोड शो के दौरान महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व युवा घरों से योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते रहे। लोगों ने सीएम पर पुष्पवर्षा कर अपनत्व बरसाया। पूरा रास्ता 'योगी-योगी, बुलडोजर बाबा' जैसे गगनभेदी नारों से गुंजायमान रहा। और पढ़ें