केडीए संपत्ति विभाग में नीरज मेहरोत्रा बर्रा विश्व बैंक योजना में बाबू के पद पर तैनात है। वही बसंत विहार में रहने वाली दीपेंद्र शुक्ला सरकारी वकील हैं। दीपेंद्र शुक्ला ने 113/34 डब्ल्यू ब्लॉक में ईडब्ल्यूएस मकान खरीदा था।
बड़ा एक्शन : विजिलेंस टीम की आज भी जारी रही कार्रवाई, केडीए के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Sep 10, 2024 19:17
Sep 10, 2024 19:17
बता दें कि केडीए संपत्ति विभाग में नीरज मेहरोत्रा बर्रा विश्व बैंक योजना में बाबू के पद पर तैनात है। वही बसंत विहार में रहने वाली दीपेंद्र शुक्ला सरकारी वकील हैं। दीपेंद्र शुक्ला ने 113/34 डब्ल्यू ब्लॉक में ईडब्ल्यूएस मकान खरीदा था। 2013 से दीपेंद्र मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए केडीए के चक्कर लगा रहे थे। उनसे रजिस्ट्री के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी। जिसके बाद नीरज ने विजलेंस टीम से संपर्क किया और शिकायत की थी कि केडीए का कर्मचारी नीरज मल्होत्रा उनसे ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की रजिस्ट्री करने के मामले में 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। इसके चलते वह काफी समय से उन्हें टरका रहा था।
मंगलवार दोपहर पीड़ित दीपेंद्र कर्मचारी नीरज के पास पहुंचे। रुपये मांगने पर दीपेंद्र ने नीरज को 10 हजार रुपये थमा दिए। इस दौरान वहां पहले से मौजूद विजिलेंस की टीम ने नीरज को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम उसे सीट से उठाकर खींचते हुए अपने साथ ले गई। घटना के बाद केडीए कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें