Kanpur News : सीएसजेएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीएसजेएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
UPT | जल योग प्रतियोगिता करते हुए प्रतिभागी

Jun 19, 2024 03:32

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत ‘जल योग प्रतियोगिता‘ विश्वविद्यालय के तरणताल (Swimming Pool) में आयोजित की गयी …

Jun 19, 2024 03:32

Kanpur News : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत ‘जल योग प्रतियोगिता‘ विश्वविद्यालय के तरणताल (Swimming Pool) में आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वन्दना पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 नीरज कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। 

विश्वविद्यालय ने कई कीर्तिमान किए स्थापित
प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कुलपति के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जिससे हम सब का मान-सम्मान बढ़ा है। इस अवसर पर  कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने कहा कि जलयोग अपने आप में एक अलग तरह का योग है। इस योग में बहुत ही एकाग्रता की आवश्यकता होती है। मैं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सभी संयोजन मण्डल के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। 

जल योग प्रतियोगिता में केवल महिलाओं का प्रतिभाग करना बड़ी बात
विशिष्ट अतिथि डॉ0 वन्दना पाठक ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्रम में मनाया जा रहा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 में जल योग प्रतियोगिता का आयोजन और उसमें केवल महिलाओं का प्रतिभाग करना अपने आप में एक महत्वपूर्ण कार्य है। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 नीरज कुमार सिंह ने योगोत्सव पखवाड़े में सभी विद्यार्थियों को बढ-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा हमें योग को अपने दिनचर्या का अंग बनाकर नियमित इसका अभ्यास करना चाहिए ताकि, हम स्वस्थ रह सके।जलयोग प्रतियोगिता की संयोजिका निमिषा कुशवाहा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में 17 लोगों ने जलयोग प्रतियोगिता और लगभग 65 लोगों ने जलयोग प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। इन सभी प्रतिभागियों का प्रशिक्षण पिछले एक माह से संचालित था। डॉ. राम किशोर सहायक आचार्य, योग ने बताया कि आज की जलयोग प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शवासन, ताड़ासन, वृक्षासन, पद्मासन और मत्स्यासन अर्थात् कुल 5 आसनों को कराया गया। प्रत्येक आसन के लिए कुल 10 अंक निर्धारित थे। 

जल योग प्रतियोगिता के विजेता निम्नवत हैं
प्रथम स्थान- ईरा बाजपेई 
द्वितीय स्थान- सौम्या कुशवाहा
तृतीय स्थान- डिंपल  
सांत्वना पुरस्कार- अराधना                     

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें