Kanpur News: दक्षिण इलाके में अगले तीन दिनों तक पानी की सप्लाई रहेगी बाधित,जाने पूरी वजह

दक्षिण इलाके में अगले तीन दिनों तक पानी की सप्लाई रहेगी बाधित,जाने पूरी वजह
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 04, 2025 06:17

कानपुर शहर के दक्षिण इलाके में रहने वाले लोगो के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।दक्षिण इलाके में रहने वाले लोगो को अगले तीन दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।यह समस्या टूटी पाइप लाइनों के मरम्मत कार्य होने के चलते रहेगी।

Jan 04, 2025 06:17

Kanpur News: कानपुर शहर के दक्षिण इलाके में रहने वाले लोगो के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।दक्षिण इलाके में रहने वाले लोगो को अगले तीन दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। जलकल विभाग द्वारा जानकारी दी गई की शहर में कई जगहों पर पानी सप्लाई वाली मुख्य पाइप लाइन टूटी हुई है जिसके चलते लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है।इसलिए टूटी मुख्य पाइप लाइनों को मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।इसके चलते शुक्रवार शाम से गुजैनी वाटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

तीन दिन तक पानी सप्लाई रहेगी बाधित

बता दें की गुजैनी वाटर वर्क्स से बर्रा,दबौली, गुजैनी, रतनलाल नगर,निराला नगर,उस्मानपुर आदि मोहल्लों में पानी की आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन सप्लाई बर्रा 7 सहित तीन जगहों पर टूटी है।इस पाइप लाइन से करीब ढाई लाख लोगो को पानी मिलता है। जलकल विभाग जोन 5 के अधिशासी अभियंता आर के यादव ने बताया की शुक्रवार शाम को पानी की आपूर्ति बंद होने के बाद गुजैनी वाटर वर्क्स को बंद कर दिया गया है।टूटी राइजिंगमेन सड़क की सतह से करीब 30 फिट गहराई में बिछी है।मरम्मत के लिए पोकलैंड मशीन से खुदाई शुरू करा दी गई है।खोदाई के बाद लोहे की मुख्य पाइप लाइन काटकर विंडो बनाई जाएगी।फिर उससे पाइप लाइन के अंदर जाकर मरम्मत की जाएगी।इसलिए इस कार्य में तीन दिन लगेंगे और जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता तब लोगो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

Also Read

हिंदू संगठनों और कब्जेदारों के बीच पथराव, तीन के खिलाफ मामला दर्ज...

5 Jan 2025 04:20 PM

कन्नौज मंदिर की जमीन पर मजार बनाने का आरोप : हिंदू संगठनों और कब्जेदारों के बीच पथराव, तीन के खिलाफ मामला दर्ज...

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव में एक विवाद सामने आया है, जहां आरोप है कि लगभग साढ़े सात बीघा मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से मजार का निर्माण किया गया है। और पढ़ें