कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाहिता ने पति पर वेश्यावृति के धंधे में उतारने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जब पति की हरकत का विरोध किया, तो उसने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद घर से बाहर निकाल दिया।
Triple Talaq : पति देह व्यापार का बनाता है दबाव, विरोध करने पर दिया तीन तलाक, फिर धक्के देकर घर से निकाला
Jun 26, 2024 10:09
Jun 26, 2024 10:09
जाजमऊ थाना क्षेत्र में रहने वाली र्पीड़त महिला का निकाह फरवरी 2023 में चमनगंज के रहने वाले युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ही पति और ससुरालीजन विवाहिता पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। विवाहिता के मायके वालों ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि पति और ससुरालीजन दहेज की रकम वसूलने के लिए वेश्यावृति के धंधे में उतारना चाहते हैं।
तीन तलाक देकर घर से निकाला
पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर मारपीट की जाती है। पति ने तीन बार तलाक बोलकर मारपीट की और धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता मई महीने से मायके में रह रही है। भाई और अन्य रिश्तेदारों ने पति और ससुरालीजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ससुराल वाले पांच लाख की जिद पर अड़े रहे।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने एसीपी कैंट अंजली विश्वकर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसीपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों से अलग-अलग पूछताछ की है।
Also Read
27 Nov 2024 07:52 PM
कानपुर के आईआईटी संस्थान में आज भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया।इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विधिक प्रकोष्ठ (Legal Cell) ने संविधान की प्रस्तावना का संयुक्त पाठ आयोजित किया। और पढ़ें