मड़ियांव थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, फायरिंग और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने 14 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Lucknow News : जन्मदिन पार्टी के नाम पर उपद्रव करने वाले 14 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
Jan 14, 2025 19:31
Jan 14, 2025 19:31
सड़क पर 50 गाड़ियां लगाकर मचाया था उत्पात
इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास हाईवे पर रविवार रात राघवेंद्र सिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया था। इसमें 50 से अधिक लग्जरी गाड़ियां शामिल थीं। काले रंग की गाड़ियों के बोनट पर करीब एक दर्जन केक काटे गए। कुछ गाड़ियों की छतों पर युवकों ने तेज आवाज में गाना बजाकर डांस किया। इतना ही नहीं चौराहे पर जमकर आतिशबाजी और फायरिंग भी हुई। विरोध करने पर स्थानीय लोगों से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार हुए 14 आरोपी
अंकित रस्तोगी (25), मडियांव निवासी हर्ष त्रिवेदी (20), जैद खान (21), श्रीनगर कॉलोनी निवासी विकास (20), गायत्री नगर निवासी विपिन कश्यप (19), प्रभातपुरम निवासी सिद्धार्थ (22), गायत्री नगर निवासी सुमित सिंह (18), फैसल (24), मोहिबुल्लापुर निवासी संजू राजपूत (22), कृष्णा अवस्थी (22), सौरभ पाण्डेय (30), मनीष वर्मा (22), आदर्श शुक्ला (18) और अमन मिश्रा (20) को गिरफ्तार किया गया है।
Also Read
15 Jan 2025 12:04 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान किया। और पढ़ें