पुलिस कमिश्नरेट में किए गए ताजा फेरबदल के तहत अपर्णा गुप्ता नवागंतुक पुलिस उपायुक्त, लखनऊ को पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध एवं सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। अपर्णा गुप्ता का हाल ही में महोबा पुलिस अधीक्षक के पद से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त के पद पर तबादला किया गया है।
Lucknow News : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तीन आईपीएस अफसरों को मिली नई तैनाती
Sep 16, 2024 18:01
Sep 16, 2024 18:01
अपर्णा गुप्ता को मिला ये जिम्मा
पुलिस कमिश्नरेट में किए गए ताजा फेरबदल के तहत अपर्णा गुप्ता नवागंतुक पुलिस उपायुक्त, लखनऊ को पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध एवं सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। अपर्णा गुप्ता का हाल ही में महोबा पुलिस अधीक्षक के पद से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त के पद पर तबादला किया गया है। अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अनिल कुमार यादव की पुलिस उपायुक्त मुख्यालय में तैनाती
इसके अलावा अनिल कुमार यादव नवागंतुक पुलिस उपायुक्त, लखनऊ को पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय में तैनाती दी गई है। अनिल कुमार यादव इससे पहले पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में तैनात थे। हाल ही में उनका लखनऊ में डीसीपी के पद पर तबादला होने के बाद उन्हें नई तैनाती दी गई है।
राम नयन सिंह को यहां मिली तैनाती
इसी तरह पुलिस उपायुक्त मुख्यालय में तैनात राम नयन सिंह को पुलिस उपायुक्त, उत्तरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राम नयन सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बनाया गया था। प्रतीक्षारत रहने के बाद बीते अगस्त में उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राम नयन सिंह पूर्व में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं।
Also Read
29 Nov 2024 05:07 PM
संभल के मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ केशव प्रसाद मौर्य ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सपा पर तीखा हमला किया... और पढ़ें