Lucknow News : एक आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

एक आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती
UPT | UP Police Transfer

Sep 19, 2024 15:17

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जारी तबादला सूची के मुताबिक आयुष श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है।

Sep 19, 2024 15:17

Lucknow News : प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। खासतौर से पुलिस महकमे में लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नरेट से लेकर जनपदों में नई अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक आईपीएस अधिकारी और सात प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के अ​फसरों का तबादला कर दिया गया। पीपीएस संवर्ग के अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं।

आईपीएस अफसर का तबादला
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जारी तबादला सूची के मुताबिक आयुष श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है।  

 
 
पुलिस उपाधीक्षकों का ट्रांसफर
शिवम मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक सुलतानपुर से पुलिस मुख्यालय भेजे गए हैं। पुलिस मुख्यालय में तैनात रेखा बाजपेई को पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ बनाया गया है। योगेंद्र कृष्ण नारायन पुलिस उपाधीक्षक, यूपीपीसीएल से हाथरस भेजे गए हैं। हाथरस में तैनात पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह का तबादला सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर किया गया है। डॉ. बीनू सिंह को जनपद बाराबंकी से पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। सौरभ सिंह को मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक बांदा बनाया गया है। सौरभ श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से  पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी भेजे गए हैं। इन सभी पुलिस उपाधीक्षकों को गुरुवार को ही कार्यमुक्त करने को कहा गया है, जिससे वह अपनी नई तैनाती सु​निश्चित कर सकें।

Also Read

यूपी के डिप्टी सीएम ने दी सपा को कड़ी चेतावनी, बोले- कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा

29 Nov 2024 05:07 PM

लखनऊ संभल मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश : यूपी के डिप्टी सीएम ने दी सपा को कड़ी चेतावनी, बोले- कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा

संभल के मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ केशव प्रसाद मौर्य ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सपा पर तीखा हमला किया... और पढ़ें