38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए यूपी की महिला हैंडबॉल टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को आयोजित ट्रायल के जरिए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया।
38वें नेशनल गेम्स : यूपी महिला हैंडबॉल टीम की तैयारी शुरू, कैंप के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन
Jan 19, 2025 19:58
Jan 19, 2025 19:58
7 से 11 फरवरी तक हैंडबॉल प्रतियोगिताएं
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा. आनंदेश्वर पाण्डेय ने बताया कि 22 संभावित खिलाड़ियों का कैंप शुरू किया गया है। 38वें राष्ट्रीय खेल में हैंडबॉल की प्रतियोगिताएं 7 से 11 फरवरी तक उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) में होंगी। कैंप में खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस और तकनीक पर खास ध्यान देने को कहा गया है। वहीं मुख्य कोच अरविंद कुमार यादव ने कहा कि कैंप के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस, स्किल और रणनीतिक समझ को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सहायक कोच अंकिता रत्न और उपमा पाण्डेय ने कहा कि टीम को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा रहा है।
यूपी टीम के कैंप के लिए चुने गए संभावित खिलाड़ी
शिवा सिंह, निक्की चौहान, उषा प्रजापति, मोनी चौधरी, मोना, आराधना त्रिपाठी, रेशमा, तेजस्विनी सिंह, आरती यादव, युक्ता तिवारी, नैना, राजपति, सुमन, समृद्धि सिंह, सुनीता राज, सपना कश्यप, मुस्कान, विधि राव, ऋतु पाल, चंदा पाण्डेय, खुशबू, प्रीति यादव।
स्टैंडबाई खिलाड़ी
आकांक्षा सिंह, सताक्षी पाल, अनुराधा शर्मा, ज्योति चौहान।
Also Read
19 Jan 2025 09:59 PM
आरटीई के दूसरे चरण में 6941 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रदेश भर से सबसे अधिक आवेदन लखनऊ से किए गए हैं। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों के स्कूलों का चयन होगा। 28 जनवरी को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। और पढ़ें