उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। यह निर्णय 2 जुलाई 2024 को ग्राम फुलरई मुगलगड़ी में साकार नारायण विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ के मद्देनजर लिया गया है।
आज की सबसे बड़ी खबर : हाथरस कांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित, जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष होंगे
Jul 04, 2024 00:48
Jul 04, 2024 00:48
- हाथरस हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन, राजपाल ने जारी किया नोटिफिकेशन
- आयोग में रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया
- न्यायिक जांच आयोग नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से दो माह की अवधि के भीतर पूरी करेगा अपनी जांच
दो महीने के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश
आयोग को अधिसूचना जारी होने की तिथि से दो महीने के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, राज्य सरकार के आदेश पर इस अवधि में बदलाव किया जा सकता है। यह कदम घटना की गंभीरता और जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
आयोग का मुख्यालय लखनऊ में स्थित होगा। आयोग को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया गया है। इनमें कार्यक्रम आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति और शर्तों का पालन, घटना की प्रकृति (दुर्घटना या षड्यंत्र), जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए किए गए प्रबंध, घटना के कारण और परिस्थितियां, तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव शामिल हैं।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें