शर्मनाक : सीनियर टीचर पर बैड टच और अश्लील हरकतें करने का आरोप, दो शिक्षिकाओं ने महिला आयोग में की शिकायत

सीनियर टीचर पर बैड टच और अश्लील हरकतें करने का आरोप, दो शिक्षिकाओं ने महिला आयोग में की शिकायत
UPT | सीनियर टीचर के खिलाफ दो शिक्षिकाओं ने महिला आयोग में की शिकायत।

Nov 11, 2024 16:11

शिक्षा के मंदिर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया। प्राथमिक विद्यालय की दो महिला शिक्षकों ने  प्रभारी अध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Nov 11, 2024 16:11

Lucknow News : शिक्षा के मंदिर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया। प्राथमिक विद्यालय की दो महिला शिक्षकों ने प्रभारी अध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वरिष्ठ अध्यापक की अश्लील हरकतों से परेशान होकर दोनों महिला आयोग के कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचीं। आयोग की तरफ से पीड़ित महिला शिक्षकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। मामला गोंडा जिले के प्राथमिक विद्यालय का है।

विरोध करने पर दी धमकी
गोंडा के प्राथमिक विद्यालय की दो महिला शिक्षक सोमवार को गोमती नगर स्थित महिला आयोग कार्यालय पहुंची। दोनों गोंडा के मनिकापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दलपतगंज में तैनात हैं। उनका आरोप है कि विद्यालय के प्रभारी अध्यापक अरविंद कुमार पांडेय आए दिन उनके साथ बैड टच, अश्लील और आपत्तिजनक बातें करते हैं। दोनों महिला टीचर्स ने जब इसका विरोध किया और चेतावनी दी कि वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगी। इस पर आरोपी शिक्षक ने उन्हें धमकी दी और कहा कि कहीं भी शिकायत कर लो कोई सुनवाई नहीं होगी। 



​महिला आयोग ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 
महिला शिक्षकों ने कहा कि प्रभारी अध्यापक की हरकतों से तंग आकर विभागीय अफसरों से शिकायत की, लेकिन मामला डंडे बस्ते में डाल दिया गया। अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे आरोपी शिक्षक का हौसला और बढ़ गया। यही कारण है कि मजबूर होकर महिला आयोग की चौखट पर आना पड़ा। ​महिला शिक्षकों ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से मुलाकात नहीं हो सकी। चूंकि वह कार्यालय में नहीं थीं, इसलिए महिला स्टॉफ ने उनकी शिकायत सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Also Read

यूपी में छह पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

22 Nov 2024 08:27 PM

लखनऊ UP PCS Transfer : यूपी में छह पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

शासन से जारी तबादला सूची में प्रमोद झा उप जिलाधिकारी चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, राम अवतार उप जिलाधिकारी औरैया को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली और देश दीपक सिंह उप जिलाधिकारी बरेली को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। और पढ़ें