Lucknow News : एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों की चपत लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिलों में कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों की चपत लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिलों में कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
UPT | एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों की चपत लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार।

Dec 20, 2024 20:02

पुलिस ने एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर लोगों के पैसे चुराने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम की कैश ट्रे में प्लास्टिक पट्टी या टेप लगाकर मशीन को हैक करते थे।

Dec 20, 2024 20:02

Lucknow News : पुलिस ने एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर लोगों के पैसे चुराने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम की कैश ट्रे में प्लास्टिक पट्टी या टेप लगाकर मशीन को हैक करते थे। इस तकनीक से पैसे मशीन में ही फंस जाते थे, जिन्हें आरोपी बाद में चोरी कर लेते थे। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि ये सभी आरोपी शातिर साइबर अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बैंक प्रबंधक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
डीसीपी ने बताया की आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक गौरव महेंद्र ने 23 अक्टूबर को विभूतिखंड थाने में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने प्रतापगढ़ निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश प्रताप सिंह, मो. सैफ, हिमांशु सिंह और कौशांबी निवासी अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है।



एटीएम कार्ड, नकद रुपए बरामद 
डीसीपी ने बताया कि गिरोह के पास से 39 एटीएम कार्ड, 24 हजार रुपए नकद, 11 प्लास्टिक पट्टियां और एक ब्लेड बरामद किया गया। आरोपियों ने लखनऊ समेत कई जिलों में एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले एटीएम की कैश ट्रे में प्लास्टिक पट्टी लगा देते थे। जब ग्राहक पैसे निकालने की कोशिश करता, तो पैसे फंस जाते थे। ग्राहक के हटने के बाद ये पट्टी निकालकर फंसे हुए पैसे चोरी कर लेते थे।

पुलिस टीम को पुरस्कार 
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का इनाम दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर लखनऊ, प्रयागराज, कौशांबी और अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Also Read

यात्रियों से भरी बस डंपर में घुसी, दर्जनों घायल, मची चीख-पुकार 

21 Dec 2024 12:54 AM

लखनऊ लखनऊ में भीषण सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस डंपर में घुसी, दर्जनों घायल, मची चीख-पुकार 

लखनऊ-हरदोई रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। निजी बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई। इससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप... और पढ़ें