पुलिस ने एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर लोगों के पैसे चुराने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम की कैश ट्रे में प्लास्टिक पट्टी या टेप लगाकर मशीन को हैक करते थे।
Lucknow News : एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों की चपत लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिलों में कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
Dec 20, 2024 20:02
Dec 20, 2024 20:02
बैंक प्रबंधक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
डीसीपी ने बताया की आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक गौरव महेंद्र ने 23 अक्टूबर को विभूतिखंड थाने में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने प्रतापगढ़ निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश प्रताप सिंह, मो. सैफ, हिमांशु सिंह और कौशांबी निवासी अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है।
एटीएम कार्ड, नकद रुपए बरामद
डीसीपी ने बताया कि गिरोह के पास से 39 एटीएम कार्ड, 24 हजार रुपए नकद, 11 प्लास्टिक पट्टियां और एक ब्लेड बरामद किया गया। आरोपियों ने लखनऊ समेत कई जिलों में एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले एटीएम की कैश ट्रे में प्लास्टिक पट्टी लगा देते थे। जब ग्राहक पैसे निकालने की कोशिश करता, तो पैसे फंस जाते थे। ग्राहक के हटने के बाद ये पट्टी निकालकर फंसे हुए पैसे चोरी कर लेते थे।
पुलिस टीम को पुरस्कार
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का इनाम दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर लखनऊ, प्रयागराज, कौशांबी और अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
Also Read
21 Dec 2024 12:54 AM
लखनऊ-हरदोई रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। निजी बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई। इससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप... और पढ़ें