Lucknow News : प्रदेश की राजधानी में ज्वलनशील पदार्थ व हथियार लेकर चलने वालों पर होगी कार्रवाई 

प्रदेश की राजधानी में ज्वलनशील पदार्थ व हथियार लेकर चलने वालों पर होगी कार्रवाई 
Uttar pradesh times | Lucknow,Section 144 applied

Jan 21, 2024 14:25

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर अयोध्या, 25 जनवरी  को हजरत अली का जन्म दिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14फरवरी को बसन्त पंचमी,  24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26फरवरी को शबे बारात व 8 मार्च को महाशिवरात्रि आदि पर्व आयोजित होंगे।

Jan 21, 2024 14:25

LuckNow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब ज्वलनशील पदार्थ व हथियार लेकर चलने वालों की खैर नहीं है। चूंकि लखनऊ जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर अयोध्या, 25 जनवरी  को हजरत अली का जन्म दिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14फरवरी को बसन्त पंचमी,  24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26फरवरी को शबे बारात व 8 मार्च को महाशिवरात्रि आदि पर्व आयोजित होंगे। साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। जिसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है। 

धरना प्रदर्शन पर भी रहेगी रोक 
आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत वर्तमान में विभिन्न राजनैतिक पार्टी कार्यकतार्ओं व भारतीय किसान संगठनों एवं विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि से शान्ति व्यवस्था भंग होने की सम्भावना के दृष्टिगत 19 जनवरी से नवीन निषेधाज्ञा जारी की गयी है।  जिसके अंतर्गत बिना अनुमति के निर्धारित धरना स्थल को छोड़कर अन्य स्थान पर किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, सरकारी दफ्तरों व विभानभवन के आसपास एक किमी परिधि में ड्रोन से शूटिंग, लखनऊ की सीमा के अन्दर तेज धार वाले तथा नुकीले शस्त्र अथबा आग्नेयास्त्र व ज्वलनशील पदार्थ व हथियार आदि लेकर चलना प्रतिबन्धित रहेगा। 

गलत सूचना प्रसारित किए जाने पर 
लखनऊ सीमा के अन्दर सार्वजनिक स्थलों पर पुतला जलाना, अफवाहे फैलाना तथा मौखिक, लिखित, इलेक्ट्रानिक या सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना का प्रसारित किया जाना प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अलावा ई-रिक्शा मालिकों एवं चालकों का सत्यापन निर्धारित फार्म में कराना अनिवार्य होगा। यह आदेश यदि बीच में वापस न लिया गया तो 18 मार्च तक लागू रहेगा। इस दौरान धारा 144 का उल्लघंन करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।  

Also Read

सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव परिणाम से ऐसे लिया सबक

23 Nov 2024 09:08 PM

लखनऊ कटेहरी और कुंदरकी के मतदाताओं ने कमल खिलाकर दिया बड़ा संदेश : सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव परिणाम से ऐसे लिया सबक

कटेहरी और कुंदरकी विधानसभा उपचुनावों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दशकों बाद कटेहरी में कमल खिला और कुंदरकी में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। कुंदरकी सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मो. रिजवान को 1,44,791 वोटों के भारी अ... और पढ़ें