राजधानी के मानक नगर स्थित आरडीएसओ परिसर में 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बात सिर्फ इतनी सी थी कि किशोर नए साल की पार्टी और कपड़ों के लिए चार हजार रुपये मांग रहा था।
Lucknow News : नए साल की पार्टी के लिए मांगे रुपये, न मिलने पर 8वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम
Jan 01, 2025 12:25
Jan 01, 2025 12:25
मां ने दिए थे 1500 रुपये
किशोर के पिता उमेश कुमार रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं और घटना के वक्त ड्यूटी पर थे। घर पर उसकी मां और बहन मौजूद थीं। जानकारी के मुताबिक, किशोर ने अपनी मां से चार हजार रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने 1500 रुपये ही देने की बात कही। इस पर वह नाराज होकर अपने कमरे में चला गया।
दरवाजा तोड़कर देखा तो फांसी पर लटका मिला
काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर मां और बहन ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से दरवाजा बंद था। जब दरवाजा तोड़ा गया तो किशोर दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला। परिवार ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार में शोक की लहर
पिता उमेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई कोटा में पढ़ाई कर रहा है। छोटा बेटा लखनऊ के सीएमएस स्कूल में 8वीं का छात्र था। परिवार को इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेहोश हो रही हैं। मानक नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
4 Jan 2025 08:32 AM
आयकर विभाग ने पिछले महीने मुंबई, लखनऊ, नोएडा, बरेली और हरदोई में कंपनी के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 5 करोड़ रुपये नकद, संपत्ति में निवेश से जुड़े दस्तावेज, और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए। विभाग ने कंपनी के निदेशक आनंद स्वरूप अग्रवाल और विशाल स्वरूप अग्रवाल समेत क... और पढ़ें