Kanpur News: रेलवे ट्रैक पर मिले खाली सिलेंडर के मामले में पुलिस को मिली अहम जानकारी, तीन संदिग्धों को भी उठाकर पूछताछ की शुरू

रेलवे ट्रैक पर मिले खाली सिलेंडर के मामले में पुलिस को मिली अहम जानकारी, तीन संदिग्धों को भी उठाकर पूछताछ की शुरू
UPT | रेलवे ट्रैक पर जांच करती हुई टीम

Jan 04, 2025 07:09

कानपुर के थाना शिवराज इलाके में बीते मंगलवार को बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड ट्रैक में मिले 5 किलो के खाली सिलेंडर के मामले में जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्धों को उठाया है।इन लोगो की टीम को गतिविधि संदिग्ध मिलने पर पूछताछ शुरू की गई है।

Jan 04, 2025 07:09

Kanpur News: कानपुर के थाना शिवराज इलाके में बीते मंगलवार को बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड ट्रैक में मिले 5 किलो के खाली सिलेंडर के मामले में जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्धों को उठाया है।जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस सेल के आधार पर टीमों को मक्कापुरवा गांव के पास से कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है और गांव में रहने वाले कुछ लोगो की इस मामले से जुड़े होने होने की संलिप्तता देखने को मिल रही है।इसलिए तीन लोगो को पूछताछ के लिए उठाया गया है।फिलहाल मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही हैं।

सीसीटीवी कैमरे की देखी डीवीआर

बता दें की 31 दिसंबर की रात को जीआरपी टीम को पेट्रोलिंग के दौरान बर्राजपुर स्टेशन के यार्ड में ट्रेक पर 5 किलो का खाली सिलेंडर मिला था।जिसके बाद जानकारी होने पर शहर में सनसनी फैल गई थी और इस मामले की में एटीएस, एनआईए और एसटीएफ की टीमें जांच में जुट गई थी।ये सभी टीमे लगातार जांच में जुटी हुई है।शुक्रवार को टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। जीटी रोड से सटे और ट्रैक की ओर आने वाले रास्तों रास्ते की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर देखी। कुछ लोगों से जानकारी जुटाई।बर्राजपुर रेलवे स्टेशन का पैदल निरीक्षण करने के बाद जांच टीमें मक्कापुरवा गांव में पहुंची।यहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया है।इनसे घटना के समय में कहां थे और क्या कर रहे थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। शिवराजपुर में ठेला लगाने वाले और चाय के छोटे दुकानदारों से सिलेंडर के संबंध में जानकारी जुटाई गई है।सिलेंडर भराने वालों से भी पूछताछ कर रही है।

इंस्पेकर ने दी जानकारी

इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे शरारत लग रही हैं।कई टीमें जांच कर रही है।कुछ लोगों से पूछताछ हुई है।

तीनो मामलों को जोड़कर शुरू की गई जांच

कानपुर में बार-बार रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखने की साजिश में पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। 2019 से अब तक तीन बार रेलवे ट्रैक पर रखे गए सिलेंडर के पीछे कोई एक ही व्यक्ति है।तीनों बार सिलेंडर के साथ एक पत्र भी मिला हैं।तीनों बार पत्र में मक्का पुरवा निवासी गिन्ना गिहार उनके बेटे रंजीत और गिन्ना
के हिस्ट्रीशीटर मामा कें लडके अमर सिंह का नाम लिखा है। एक ही व्यक्ति और उनके नजदीकयों का नाम लिखकर फसाने की कोशिश की गई है।जो बार-बार साजिश रच रहा है।अब तीनों मामलो को जोड़कर फिर से जांच शुरू कर दी गई है।

रील बनाने की बिंदु पर शुरू की जांच

पुलिस,जीआरपी,आरपीएफ और खुफिया की टीमें घटना के पीछे रील बनाने की आशंका भी जाता रही है। उन्होंने इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है। उनका अंदेशा है कि कोई शरारत करने और लोगों में दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटना कर रहा है। जांच टीमों ने रील और वीडियो देखने शुरू कर दिए हैं।

Also Read

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए युवक ने किया दुष्कर्म... फिर चार दोस्तों के हवाले किया, गैंगरेप के बाद ईंट-भट्टे के पास बेहोशी की हालत में फेंका

6 Jan 2025 10:09 AM

कन्नौज Kannauj News: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए युवक ने किया दुष्कर्म... फिर चार दोस्तों के हवाले किया, गैंगरेप के बाद ईंट-भट्टे के पास बेहोशी की हालत में फेंका

कन्नौज में एक युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया। इसके बाद उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। उसने पीड़िता को अपने चार दोस्तों के हवाले कर दिया। आरोप है कि चारों ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। इसके बाद गांव के पास ईंट भट्ठे के पास फेंककर भाग गए। और पढ़ें