बड़ी खबर : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में मिलेगा वेटेज

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में मिलेगा वेटेज
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Jul 27, 2024 01:09

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा की है। जो उनके भविष्य के करियर के मार्ग को सुनिश्चित करने में सहायक साबित होगा...

Jul 27, 2024 01:09

Short Highlights
  • नीति आयोग की बैठक में भाग लेने दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से की बात
  • मुख्यमंत्री ने कहा, अग्निवीर के रूप में देश को मिलेंगे ट्रेंड और अनुशासित युवा सैनिक
  • हर प्रगति और रिफॉर्म वाले कार्य में टांग अड़ाना और अफवाह फैलाना विपक्ष का काम
  • सेना के आधुनिकीकरण और साजो-सामान में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा देश
Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की सेवा करके लौटने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएएसी बल में वेटेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के रूप में देश को ट्रेंड और अनुशासित युवा सैनिक मिलेंगे। सीएम योगी ने अग्निवीर मुद्दे पर विपक्ष की राजनीति को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विरोधियों का काम हर प्रगति और रिफॉर्म वाले कार्य में अड़ंगा लगाने, टांग अड़ाने और अफवाह फैलाने का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। बीते 10 साल में भारत में बेहतरीन रिफॉर्म हुए हैं। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और इसके साजो-सामान के मामल में हम आत्मनिर्भरता की ओर से बढ़ रहे हैं। नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से पहले शुक्रवार शाम यहां अपने सरकारी आवास पर सीएम योगी मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

समय-समय पर रिफॉर्म अत्यंत जरूरी 
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति और समृद्धि के नित नये प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर होने वाला रिफॉर्म अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। हर फील्ड में पिछले 10 साल में बेहतरीन रिफॉर्म हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अथर्व्यवस्था को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने और दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में लाने के लिए कार्य किये गये हैं। एक तरफ हम समृद्धि के नित नये सोपान छू रहे हैं, तब हमें राष्ट्रीय सुरक्षा को भी उतना ही महत्व देना होगा। सेना और उनके साजो सामान में आत्मनिर्भरता के लिए उठाये गये कदम हों या आधुनिकिकरण के लिए लिए गये त्वरित निर्णय, आज अत्याधुनिक फाइटर प्लेन भारत के पास हैं। 
  अग्निवीर को लेकर युवाओं में उत्साह 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी और तमिलनाडु में डिफेंस इंडस्ट्रियल कारीडोर विकसित हो रहा है। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के 6 नोड में हजारों करोड़ का निवेश आया है। चाहे भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का कार्य हो या ब्रह्मोस मिसाइल बनाने की दिशा में प्रगति, हमने लंबी छलांग लगाई है। सेना भी हमारी इस गति के साथ आगे बढ़ रही है। अग्निवीर की योजना भारतीय सेना में इसी दृष्टि से आगे बढ़ाई गई है। इसे लेकर युवाओं में उत्साह है। 10 लाख अग्निवीर भारतीय सेना के अग्निपथ पर मजबूत जवान के रूप में अपनी सेवा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ राजनीतिक दलों के लिए स्वयं की राजनीति देश से बड़ी हो गई है। वो देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं। वह हर रिफॉर्म और प्रगति वाले कार्य में टांग अड़ाने, गुमराह करने और बयानबाजी करने जैसे कृत्य करते रहते हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार युवाओं को गुमराह कर रहा है। 

अग्निवीरों के लिए सरकार प्रतिबद्ध 
सीएम योगी ने कहा कि आज अग्निवीर में युवा उत्साह के साथ भर्ती हो रहे हैं। इसके बाद उन्हें पैरा मिलिट्री और सिविल पुलिस में समायोजित करने की व्यवस्था की जा रही है। यूपी सरकार ने भी कहा है कि अग्निवीर की योजना जैसे-जैसे आगे बढ़ती है और जब ये युवा अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो हम यूपी पुलिस और पीएसी बल में इनके समायोजन की सुविधा और वेटेज देंगे। अग्निवीरों के रूप में ट्रेन्ड और अनुशासित युवा हमें मिलेंगे। इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेना में रिफॉर्म के इस अभियान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सर्वोपरि मानते हुए हमें आगे बढ़ाना चाहिए।

अग्निवीरों को सरकारी विभागों में आरक्षण मिलेगा- सीएम धामी
अग्निवीरों को लेकर यूपी सरकार के फैसले से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने बड़ा फैसला लिया था। जिसमें उन्होंने कहा था की उत्तराखंड राज्य सरकार अब अग्निवीरों को सरकारी विभागों में आरक्षण प्रदान करेगी। इसके अंतर्गत राज्य के अग्निवीरों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए विशेष अवसर और प्राथमिकता दी जाएगी। इस कदम से उनकी सेवाओं का सम्मान किया जाएगा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि अगर आवश्यकता महसूस होती है, तो राज्य सरकार कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाकर अग्निवीरों के लिए आरक्षण की नीति को औपचारिक रूप से लागू करेगी। 

Also Read

अचानक पहुंची नगर निगम की टीम, इस बात पर की कार्रवाई

15 Jan 2025 05:42 PM

लखनऊ लखनऊ के फेमस 'शर्मा चाय' वाले पर जुर्माना : अचानक पहुंची नगर निगम की टीम, इस बात पर की कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने बुधवार को नोवेल्टी चौराहा, लालबाग और नगर निगम मुख्यालय के आसपास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। और पढ़ें